16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की जंग के बीच सामने आई महिला पुलिस अधिकारी व डॉक्टर की एक अनूठी कहानी

अंगूठी की रस्म से उन्होंने अपने प्यार के बंधन पर मुहर लगाई। अभी सात फेरों से सात जन्मों के साथ का वादा किया ही था कि देश सेवा के फर्ज का बुलावा आ गया।

2 min read
Google source verification
corona ke karmvir: RPS Pooja nagar and dr deepak nagar story

मोहम्मद इलियास/उदयपुर। अंगूठी की रस्म से उन्होंने अपने प्यार के बंधन पर मुहर लगाई। अभी सात फेरों से सात जन्मों के साथ का वादा किया ही था कि देश सेवा के फर्ज का बुलावा आ गया। वैसे ही जैसा फिल्मों में हम देखा करते हैं। हाथों की मेहंदी उतरी ही नहीं कि वह महिला पुलिस अधिकारी वर्दी पहन चल पड़ी अपने काम पर और डॉक्टर पति एप्रिन पहन, स्टेथेस्कॉप लगा चल पड़े अस्पताल की ओर। तसल्ली से बैठकर उन्होंने बात भी नहीं की कि संकट में पड़े लोगों को सम्भालने चल दिए अपने-अपने मोर्चे पर। अब ड्यूटी के दौरान ही थोड़ी फुर्सत निकाल एक-दूजे की खैरियत जान रहे हैं।

यह कहानी है नवविवाहित प्रशिक्षु आरपीएस कोटा निवासी पूजा नागर और मरायता खानपुर, (झालावाड़) निवासी डॉक्टर दीपक नागर की। दोनों का विवाह हाल में 9 फरवरी को हुआ था। शादी के बाद की सभी रस्में भी पूरी नहीं हुई कि दोनों को आपातकालीन सेवाओं के चलते पुन: काम पर लौटना पड़ा। कोरोना की महामारी के चलते डीवाईएसपी पूजा नागर जयपुर में ड्यूटी दे रही है, जबकि डॉ. नागर उदयपुर के सीएचसी पर गुजरात से आने वाले श्रमिकों व लोगों की जांच के साथ ही बीमारों के इलाज में जुटे है।







डॉ. नागर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस विपदा की घड़ी में बमुश्किल देर रात ही पत्नी से बात हो पाती है। दोनों के बीच पहला सवाल एक दूसरे की कुशलक्षेम का होता है कि कहीं कोई संक्रमण से ग्रसित ना हो जाए। कई बार तो पूरा दिन सिर्फ नाश्ता करके ही बिताना पड़ता है। सोने का तो मानो पता ही नहीं। ऐसे में कई बार एक दूसरे की चिंता में भावनाएं मन पर हावी हो जाती हैं, लेकिन ड्यूटी का फर्ज, आप लोगों को सुरक्षित रखने का संकल्प तथा स्वस्थ भारत के निर्माण की इच्छा मात्र ही हमारा मनोबल बढ़ा देती है। डॉ.नागर का कहना है कि उनकी धर्मपत्नी सामाजिक दायित्व के साथ दोहरी भूमिका निभा रही है। देश कोरोना मुक्त होने के बाद वे पत्नी के साथ किए सभी वायदे पूरे करेंगे।

डॉ.नागर ने बताया कि परिवार में उनके चाचा, बड़े व छोटे भाई सहित छह जने चिकित्सक है। सभी जने अलग-अलग जगह सेवाएं दे रहे है। एक भाई को लगातार मरीजों की जांच के लिए क्वारंटाइन करना पड़ा। नवविवाहित दम्पती का कहना है कि कोरोना से जीत सिर्फ लॉकडॉउन की पालना ही है।

बच्चों ने सेल्यूट कर बढ़ाया मनोबल
शादी के बाद ड्यूटी पर आने से नवविवाहित दम्पती की परिवार के बच्चे सेल्यूट करते हुए की तस्वीर वायरल कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। चिकित्सक का कहना है कि एक छोटा भाई चीन में एमबीबीएस कर रहा है। शादी से पहले वह घर पहुंचा लेकिन अब तक उससे सही तरीके से मुलाकात भी नहीं हो पाई।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग