15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का असर: आयोजनों पर गाज, कई कार्यक्रम निरस्त, नहीं होगा मावली का दशा माता मेला

- वरिष्ठ तीर्थ यात्रा भी रुकी - दांडी मार्च आयोजन स्थगित

3 min read
Google source verification
कोरोना का असर: आयोजनों पर गाज, कई कार्यक्रम निरस्त, नहीं होगा मावली का दशा माता मेला

कोरोना का असर: आयोजनों पर गाज, कई कार्यक्रम निरस्त, नहीं होगा मावली का दशा माता मेला

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. कोरोना का असर विभिन्न आयोजनों से लेकर वैवाहिक कार्यक्रमों पर भी नजर आ रहा है। प्रदेश में जहां एक ओर कई कार्यक्रम स्थगित या निरस्त कर दिए गए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील तक जारी कर दी है। शनिवार से ही विभिन्न आयोजनों पर कोरोना की गाज नजर आई। वरिष्ठ तीर्थ यात्रा स्थगित कर दी गई है, जबकि दांडी मार्च आयोजन भी रोका गया है।

-----

महावीर जयन्ती महाकुंभ पर आज निर्णय, हो सकता है स्थगित: महावीर जयन्ती महाकुंभ 6 अप्रेल को फतह स्कूल में आयोजित होना था जिसे निरस्त करने पर रविवार को मुहर लग सकती है।

- दांडी मार्च आयोजन स्थगित: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य एवं एतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के साप्ताहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए है। जिला स्तरीय समिति के संयोजक पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि ये कार्यक्रम सभी ब्लॉक में स्थगित कर दिए है।

- वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा स्थगित: देवस्थान विभाग के आयुक्त विकास एस भाले ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा कार्यक्रम के तहत मार्च माह में प्रस्तावित शिरड़ी मुंबई के लिए 580 यात्रियों को तथा पशुपतिनाथ काठमांडू, नेपाल के लिए 738 यात्रियों को तीर्थयात्रा करवाने संबंधित जारी कार्यादेशों को कोरोना वायरस को देखते हुए स्थगित किया है।

- भीण्डर मित्र मण्डल द्वारा भारतीय लोक कला मंडल में आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन राज्य सरकार के आदेश एंव जन हित में सभी तैयारियां पूरी होने पर एंव सभी कवियों के उदयपुर पहुंचने के बावजूद स्थगित किया जा रहा है। अध्यक्ष पंकज गांगावत ने यह जानकारी दी। - दशामाता मेला स्थगित: मावली तहसील क्षेत्र की साकरिया खेड़ी ग्राम पंचायत के सुखवाड़ा गांव में आगामी आयोजित होने वाले विशाल दशामाता के मेले को स्थगित कर दिया गया है। इसको लेकर मावली उपखण्ड़ कार्यालय में शनिवार को मेला कमेटी के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुखवाड़ा के दशामाता मेले के आयोजन पर विचार विमर्श करते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्तमान में फैल रही बीमारी कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाईजरी को लेकर मेले को स्थगित कर दिया गया। मावली के सुखवाड़ा में प्रतिवर्ष दशामाता का विशाल मेले का आयोजन होता है। जिसमें राजस्थान के दूरदराज के जिलों से भी तकरीबन 1 लाख से अधिक की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है तथा विशाल पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना करते है। उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिय़ा ने बताया कि ज्यादा भीड-भाड़ वाले क्षेत्र में जाने एवं एक साथ लोगो के एकत्र होने से कोरोना वायरस से संक्रमण होने का खतरा बना रहता है।

- उदयपुर सेवा समिति की बैठक शनिवार को समिति सरंक्षक गणेश डागलिया व अध्यक्ष अरविंद चित्तौड़ा के सानिध्य में की गई। महामंत्री भरत कुमार सोनी ने बताया कि बैठक में सरंक्षक गणेश डागलिया द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए वि भिन्न जानकारी दी।

----

काढ़ा वितरण

- कोरोना वायरस बिमारी संक्रमण की रोकथाम के लिए निशुल्क काढ़ा वितरण रविवार 15 मार्च को बिलोचिस्तान पंचायत के तत्वावधान में शास्त्री सर्कल पर सुबह आठ से एक बजे तक किया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी ने यह जानकारी दी। इसी प्रकार राष्ट्रीय गुणी मिशन, उदयपुर द्वारा मौसमी बिमारियाँ की रोकथाम के लिए काढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन (13-18 मार्च ) किया जा रहा है। 6 दिवसीय काढ़ा वितरण कार्यक्रम के प्रथम और द्धितीय दिन मौसमी बिमारियॉ से बचाव हेतु 350 से ज्यादा लोगो ने जड़ी-बूटियॉ से तैयार ताजे काढ़े का सेवन कियाकाढा वितरण दिनांक 13 व 18 मार्च 2020 तक प्रात: 11 बजे से संाय 4 बजे तक कस्तूरबॉ मातृ मंदिर डॉ. आत्मप्रकाश भाटी हॉस्पिटल, देहलीगेट, उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।

- राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी तरह के शिक्षण संस्थान 30 मार्च तक बंद रखने के आदेश तो जारी कर दिये गये लेकिन आंगनवाडियों में आने वाले मासूम बच्चों के स्वास्थ्य की चिन्ता नहीं की गयी औंर ना ही आंगनवाडियों को भी बंद करने के आदेश जारी किये गये। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान एवं उदयपुर प्रथम जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह भाटी ने राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक को आज एक ज्ञापन ई-मेल के जरिये प्रेषित कर राज्य की आंगनवाडियों को भी एहतियातन तौर पर बंद करने की मांग की हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग