14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का तीखा वार: पहली बार ‘500, पार

- उदयपुर में मिले 527 संक्रमित

less than 1 minute read
Google source verification
corona_update_with_logo.jpg

- उदयपुर में मिले 527 संक्रमित

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में शनिवार को कोरोना ने तीखा प्रहार किया। सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए संक्रमण 500 पार होकर 527 लोग संक्रमित मिले। प्रदेश में संक्रमण में हम जयपुर, जोधपुर और कोटा के बाद चौथे स्थान पर रहे, जबकि एक्टिव मामलों में हम तीसरे स्थान पर रहे।

-----
इन जिलों में खूब मिले संक्रमित

जयपुर- 657
जोधपुर- 599

कोटा- 599
उदयपुर- 527

भीलवाड़ा- 258
अलवर- 162

अजमेर- 149
डूंगरपुर- 117

राजसमन्द- 107
धौलपुर- 104

जैसलमेर- 100
----------

संभागीय मुख्यालय वाले जिलों में एक्टिव केस
जयपुर - 5293

जोधपुर -3833
उदयपुर- 2991

कोटा- 2329
बीकानेर- 541

अजमेर -962
भरतपुर -164

------------
3475 सैंपल

जिले में 3475 सैंपल की कोविड जांच होने पर 2948 नेगेटिव तथा 527 पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 16175 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 13036 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2991 एक्टिव केस है। 2411 मरीज होम आइसोलेशन किए हुए हैं। अब तक 148 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 369 मरीज शहरी क्षेत्र से मिले, इनमें 21 कोरोना वॉरियर्स, 159 क्लोज कांटेक्ट, 186 नए एवं 03 प्रवासी संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र से 158 पॉजिटिव मरीजों में से 14 कोरोना वॉरियर्स, 67 क्लोज कांटेक्ट, 76 नए एवं 1 प्रवासी संक्रमित मिले हैं। आज के कुल संक्रमित में 35 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 4 चिकित्सक, 04 स्टाफ नर्स, 1 लैब टेक्नीशियन, एक फार्मासिस्ट, दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 18 शिक्षक शिक्षिकाएं, 4 पुलिस जवान एवं बीडीओ संक्रमित पाए गए हैं।