उदयपुर

बचाव की मुद्रा में निगम, ठेका होगा निरस्त

पत्रिका की खबर पर आए हरकत में

2 min read
Oct 03, 2022
बचाव की मुद्रा में निगम, ठेका होगा निरस्त

गुलाबबाग में समय पर टॉय ट्रेन चलाने में नाकामयाब रहा नगर निगम अब बचाव की मूद्रा में आ गया है। इतने सालों से जो काम ठेकेदार नहीं कर रहा है, उसे लेकर चुप्पी साधे बैठे अधिकारी अब अचानक हरकत में आ गए हैं। राजस्थान पत्रिका की ओर से मुद्दा उठाने के बाद अब नगर निगम ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दूसरी फर्म से काम करवाने की दलील दे रही है, तो जल्द से जल्द कार्य पूरा करवाने का वादा भी कर रही है।

--------

पत्रिका ने उठाया मामला तो अब आगे क्या....

राजस्थान पत्रिका ने 30 सितम्बर के अंक में `निगम और ठेकेदार ने छह माह में नई ट्रेन चलाने का दिखाया था सब्जबाग, चार साल बीते, पटरिया तक नहीं बिछी...' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर प्रमुखता से मामला उठाया था। इस पर निगम अब हकरत में आया। महापौर जीएस टांक और गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बातचीत कर जल्द ही पूरा मामला कमेटी में रखकर ठेका निरस्त करने का निर्णय लिया है।

------

जाने कब काम होगा पूरा

गौरतलब है कि नगर निगम ने वर्ष 2019 में पिछले बोर्ड में जयपुर की शिवा कॉरपोरेशन को डीओक्यू यानी डील ऑफ क्वांटिटी के माध्यम से ठेका दिया था। इसके बाद पेड कटने को लेकर मामला कोर्ट में गया और फिर काम रुक गया। बाद में पूरे प्रोजेक्ट को बदलते हुए नई प्लानिंग में एक बार फिर इसी कंपनी को इसका काम वर्ष 2020 में दिया गया। इसके बाद कोरोना में माकूल मजदूर नहीं मिलने के कारण काम शुरू हुआ, लेकिन गति नहीं पकड़ पाया। ऐसे में ये फिर रुक गया। मार्च में निगम ने जरूर ठेेकेदार को नोटिस देकर कार्य दीपावली तक पूरा करने के लिए लिखा था, लेकिन अब तक इस पर कुछ नहीं हो पाया। पत्रिका ने इस मुद़दे को उठाया तो अब निगम इस ठेके को निरस्त कर नई फर्म को काम देने का मन बना रहा है।

-------------

शर्त: फर्म निगम को देगी प्रतिवर्ष 20 लाखडीओक्यू में शर्त रखी गई थी, जिसमें पूरा कार्य करने का खर्च फर्म द्वारा उठाने व टॉय ट्रेन संचालन के बाद निगम को प्रतिवर्ष 20 लाख रुपए देने का निर्णय हुआ था। हालांकि अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। ना तो ट्रेन शुरू हुई और ना ही हालात बदले।

-----

निरस्त कर रहे ठेका

- नोटिस जारी कर रहे हैं, ठेका तुरंत निरस्त करेंगे। ठेकेदार को कल बुलाया है। कुछ दिन पहले हमने निरीक्षण किया था। कांट्रेक्ट नया करेंगे। ठेकेदार व उसके प्रतिनिधि हमेशा बहानेबाजी करते रहते हैं। हमें तो दीपावली तक हर हाल में काम पूरा करना ही था।जीएस टांक, महापौर, नगर निगम

------

हमने ठेका निरस्त करने का निर्णय लिया है। नया ठेका कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का समय निश्चित करेंगे। दीपावली तक कार्य पूरा करना था, लेकिन नहीं हो पाया। मामला कमेटी में रख रहे हैं, एक दो दिन में ही, ताकि इस पर फैसला हो।

मनोहर चौधरी, गैराज समिति अध्यक्ष, नगर निगम

Published on:
03 Oct 2022 07:33 am
Also Read
View All

अगली खबर