
aag on truck
घासा. मावली. मावली तहसील की ग्राम पंचायत नुरडा के झालों ंका ढाणा में बाड़े में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। दोपहर 1.30 बजे भंवरसिंह, भीमसिंह, भोपालसिंह, गुमानसिंह, कालुसिंह व देवीसिंह के बाड़े में रखे चारे, कड़ब, सुखले व ज्वार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए टैंकर आदि से प्रयास किया लेकिन आग बुझाने मे सफल नही हो सके। सूचना पर उदयपुर व फतहनगर नगरपालिका की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। घासा थानाधिकारी सज्जनसिंह भी मय जाप्ता पहुंचे। पटवारी ने मौका पर्चा बनाया।बाड़े से धुंआ उठते देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। आग की सूचना से गांव में हडकम्प मच गया। मौके पर ग्रामीणों ने बाल्टी, बर्तन एवं टैंकर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने और विकराल रूप ले लिया। स्थिति काबू में नहीं होने पर फतहनगर सनवाड़ नगरपालिका एवं उदयपुर से दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दोनों दमकलों ने 2 घण्टे की मशक् कत के बाद आग बुझाई। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका।
Published on:
29 Jan 2020 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
