
Crime in Udaipur: घंटाघर थाना क्षेत्र के लालघाट पर शनिवार देर रात सरिये और लठ से वार करके एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक और आरोपियों के बीच आपसी परिचय और विवाद था। मामूली झगड़ा हत्या का कारण बन गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि महावतवाड़ी हाल मल्लातलाई निवासी मोहम्मद इदरिस उर्फ सद्दाम (33) जमील भाई की हत्या हो गई। वह टैक्सी चालक था। बताया गया कि मृतक और आरोपियों के बीच पहले से दोस्ती थी। वे शनिवार रात को लाल घाट पर साथ में थे। इस दौरान किसी बात पर झगड़ होने पर सद्दाम नाराज होकर चला गया। ऐसे में झगडऩे वाले आरोपी उसे पुन: टेम्पो में लालघाट लाए और जमकर मारपीट की। आरोपियों ने सरिये और लठ से वार किए। गंभीर स्थिति में सद्दाम को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। परिजन सद्दाम को निजी अस्पताल ले गए, जहां पर भी पर्याप्त उपचार नहीं मिलने की स्थिति में अहमदाबाद ले गए। सिविल हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
देर रात तैनात हुआ पुलिस बल
लालघाट पर घटना शनिवार देर रात की है। युवक पर जानलेवा हमला होने के बाद आपसी तनाव बढऩे की आशंका में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ऐसे में शनिवार रात से रविवार तक घंटाघर थाना क्षेत्र और लालघाट क्षेत्र पुलिस की निगरानी में रहा। इस दौरान शहर के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
सीसीटीवी फुटेज जांचे
पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज जुटाए, जिनमें नजर आ रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिशें दी। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना भी किया। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
नशे के अड्डे बन चुके झील किनारे
क्षेत्रवासियों ने बताया कि लालघाट, चांदपोल पार्किंग और आसपास के झील किनारे नशेडिय़ों के अड्डे बन चुके हैं। यहां आए दिन नशेडिय़ों में झगड़े की स्थिति देखी जा सकती है। इसी तरह के झगड़े में सद्दाम की हत्या हो गई। मृतक के चाचा मोहम्मद सईद सक्का ने बताया कि मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की जाएगी।
Published on:
08 May 2023 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
