15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर की विलुप्त होती तमाशा शैली और गोवा की फुगड़ी ने जीता दिल

- शिल्पग्राम उत्सव में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम- रंगोली व मांडना में दिखाई प्रतिभा

2 min read
Google source verification
Cultural programs being held in Shilpgram festival

जयपुर की विलुप्त होती तमाशा शैली और गोवा की फुगड़ी ने जीता दिल

उदयपुर. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित शिल्पग्राम उत्सव में सोमवार को रंगमंच पर लोगों को जयपुर का तमाशा देखने को मिला तथा शाम को गोवा के कलाकारों की प्रस्तुति का आनन्द उठाया। वहीं, हाट बाजार में खरीदारी का लुत्फ लिया। दोपहर में मुक्ताकाशी रंगमंच पर जयपुर के कलाकार दिलीप भट्ट ने जयपुर की प्रसिद्ध तमाशा शैली का प्रदर्शन किया। इस विलुप्त होती कला की आज कुछ ही परिवार साधना कर रहे हैं। दिलीप भट्ट ने अपने पिता गोपी भट्ट के अंदाज में राजा भ्रर्तहरि की कथा का प्रस्तुतिकरण दिया। जिसे लोगों द्वारा भरपूर सराहा गया।
शाम को दर्पण सभागार में दर्शकों को गोवा का देखणी नृत्य देखने को मिला। गोवा के कला एवं संस्कृति निदेशालय के कलाकारों ने देखणी व फ ुगड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी। इनमें कलशी फु गड़ी महिलाओं द्वारा किए जाने वाले नृत्य को खूब सराहना मिली।
--------------
रंगोली में जया और माण्डणा में शुभिका रही विजेता
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सवÓ के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से शिल्पग्राम में आयोजित शिल्पग्राम उत्सव के दौरान 'रंगोली व माण्डणा प्रतियोगिताÓ का आयोजन किया गया। इसमें रंगोली स्पर्धा में जया महाजन तथा माण्डणा प्रतियोगिता में शुभिका कश्यप प्रथम रहे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। २9 दिसम्बर को भी रंगोली और माण्डणा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

....................

डांगी पटेल समाज की महापंचायत
उदयपुर. समीपवर्ती ग्राम सौगभापुरा में डांगी पटेल समाज की 52 चौखलों की महापंचायत अनुश्री वाटिका में आयोजित हुई। महापंचायत में समाज के 56 चौखलों से मौतबिरों ने भाग लिया। महापंचायत में राजस्थान डांगी पटेल समाज के अध्यक्ष गोपाल पटेल ने कहा कि पूरे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩा होगा और राजनीतिक क्षेत्र में समाज के साथ कुछ समय से भेदभाव किया जा रहा है। उसे समाज बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। समाज को राजनीतिक और सामाजिक और शिक्षा में सुधार लाने पर विचार किया गया। इस अवसर पर सौभागपुरा से भगवान लाल पटेल, पुरी लाल पटेल, भेरुलाल पटेल, कमल डांगी, पूर्व विधायक पुष्कर डांगी, कुलदेवी मन्दिर मंडल खेमली के पूर्व अध्यक्ष लोगर पटेल आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग