
Cyclone Biparjoy अरबसागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय का असर गुजरात के बाद राजस्थान पर भी होगा। मौसम केंद्र जयपुर ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। चक्रवात का असर 15 जून से राजस्थान में दिखाई देने लगेगा। वहीं उदयपुर में मंगलवार को सुबह से ही तेज हवाओं का दौर रहा। इसके असर से गर्मी का असर कुछ कम हुआ। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 1 डिग्री लुढ़ककर 37 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हुई। ये 28.1 से गिरकर 27.8 डिग्री दर्ज हुआ।
कल से दिखाई देगा चक्रवात का असर
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार चक्रवात के असर से आंधी-बारिश का दौर 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु हो जाएगा। इसके असर से आंधी-बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। वहीं, 16 जून को इस तूफान के असर से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग व आसपास के कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में जारी रहने की संभावना है।
Updated on:
13 Jun 2023 11:41 pm
Published on:
13 Jun 2023 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
