
भटेवर में नवरात्र के उपलक्ष में विभिन्न विद्यालयों में डांडिया कॉम्पिटिशन का आयोजन
हेमन्त आमेटा/ भटेवर. उदयपुर के भटेवर में संचालित विभिन्न निजी विद्यालयों में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में डांडिया कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साहपूर्वक डांडिया खेलने का आनंद लिया। इसके तहत लव-कुश बाल मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में डांडिया कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह पूूरे चरम पर रहा। संस्थाप्रधान दिलीप आमेटा ने बताया कि विद्यालय में नवरात्र के उपलक्ष में डांडिया व फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पारम्परिक वेशभूषा के साथ अलग-अलग राउंड में डांडिया खेला। इस कॉम्पिटिशन में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके साथ नवमी के मौके पर कन्या पूजन कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। वहींं वेदप्रिया विद्यापीठ विद्यालय में नवरात्र के अवसर पर गरबा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लेकर गरबा नृत्य किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्र व पुरस्कार दिए गए।
Published on:
18 Oct 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
