मेनार (उदयपुर). आखिरकार लम्बे समय बाद ही सही उदयपुर चितौडग़ढ़ सिक्स लेन मार्ग पर मेनार बंगला ओवरब्रिज की लाइटें चालू हो गई है। उदयपुर चितौडग़ढ़ और चित्तौडग़ढ़ उदयपुर दोनों मार्गों पर करीब 900 मीटर लम्बे पुलिया पर महीनों पहले लगाई पोल की स्ट्रीट लाइट शनिवार रात्रि को चालू हुई। पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए जिम्मेदारों ने लाइट शुरू करवाई। अब यहां से गुजरने वाले राहगीरों को घने अंधेरे और डरावने मार्ग से मुक्ति मिली। मेनार डाक बंगला चौराहा से रोजाना सैकड़ों नौकरी पेशा युवाओं, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों का उदयपुर आना जाना होता है । इधर मेनार से 5 किमी दूर माल क्षेत्र में नवानिया चौराहा पर भी गत रात्रि को ओवरब्रिज पर लाइट चालू कर दी गई ।
उदयपुर से रोजाना अप डाउन करने वाले देर रात मेनार डाक बंगला स्टेशन पर पहुचने वाले इंटाली , रुंडेड़ा और मेनार के दर्जनों युवाओ में सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रिका का आभार जताया। अधिकतर गुजरने वाले सोनू भगत हरजोत, चन्द्र प्रकाश मेनारिया, प्रेम ठाकरोत, ओम कामदार, पंकज हरजोत, भरत गदावत, राहुल लुणावत, बी.एल. खेरोदा, ओम प्रकाश तोलावत, जगदीश तिवारी आदि ने पत्रिका का आभार जताया।
गौरतलब है कि पत्रिका ने 4 दिसम्बर को ‘एनएचएआई की लापरवाही से डरावने बने अंडरपासÓ शीर्षक से खबर प्रकाशन कर यहां से गुजरने वाले राहगीरों को हो रही समस्या को उजागर किया था। इसके बाद हाइवे प्राधिकरण और हाइवे निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार जागे और अधिकारियों ने आनन फानन में लाइट चालू करवाई।
11 पोल पर चालू होना बाकी
मेनार पुलिया के दोनों तरफ एवं सर्विस सड़क मार्ग की लाइट चालू हो गई है। इन लाइटों में बीच बीच में करीब 11 पोल की लाइट तकनीकी खराबी के चलते बंद है। वही मेनार और नवानिया अंडरपास के नीचे की तरफ अंदर दोनों लेन में एलईडी लगानी बाकी है। ग्रामीणों ने यहां भी जल्दी लाइट लगवाकर बंद लाइट को चालू करने की मांग की है।