
खेरवाड़ा. कश्मीर से कन्या कुमारी की चार हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकली पुणे महाराष्ट्र की छात्रा पूजा व सयाली का मंगलवार को खेरवाड़ा पहुंचने पर स्वागत किया गया। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पारस जैन के नेतृत्व में लोगों ने छात्राओं का स्वागत किया। छात्रा पूजा व सयाली ने बताया कि उनकी 30 नवम्बर को कश्मीर से यात्रा शुरू हुई, जो फरवरी में समाप्त होगी। जिसमें वह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा प्रदूषण मुक्त भारत का संदेश आमजन तक पहुंचा रहीं है। उपाध्यक्ष अमित कलाल, संगठन मंत्री बदामीलाल सुथार, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक नरेश अग्रवाल, प्रदीप जोशी, ओम व्यास, तुषार जोशी सहित ग्रामीण मौजूद थे। इससे पूर्व खेरवाड़ा स्थित टोल प्लाजा पर मुस्लिम महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ व उपाध्यक्ष आफताब मकरानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान साजिद खान, मोहम्मद रफाकत, अंसार मोहम्मद, फिरोज खान आदि मौजूद थे।
READ MORE: सृजन को सलाम : उदयपुर के हुनरबाजों के लिए है ये प्रतियोगिता, कागज पर उकेरें सपनों की स्मार्ट सिटी
आमंत्रण के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
उदयपुर. बीएन विश्वविद्यालय प्रांगण में 22 से 28 जनवरी तक साध्वी ऋतंभरा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के मौके पर महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए मंगलवार को कूपन का विमोचन किया गया। विमोचन सुबह दस बजे जगदीश मंदिर पर सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी, प्रभुदास पाहुजा, दिनेश भट्ट, राजेंद्र श्रीमाली, चित्रा मेनारिया, वीणा अग्रवाल, दिनेश मकवाना, मानक अग्रवाल के आतिथ्य में हुआ।
महिला समिति अध्यक्ष वीणा अग्रवाल ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर प्रस्तावित कलश यात्रा का निमंत्रण पूरे उदयपुर संभाग में घर-घर जाकर कूपन के माध्यम से दिया जाएगा। इस कलश यात्रा के माध्यम से समाज को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जाएगा। सिंधी अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी ने प्रभु जगदीश के चरणों में कार्यक्रम के सफल आयोजन की कामना की एवं अगले एक माह तक सभी समाजों से पूरी ताकत से कार्यक्रम में जुटने की अपील की। इस अवसर पर कमलेंद्रसिंह पवार, समाजसेवी चंचल अग्रवाल, घनश्याम चावला, विक्रम मेनारिया आदि उपस्थित थे। धर्मप्रेमी राजेंद्र श्रीमाली की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया।
Updated on:
13 Dec 2017 06:32 pm
Published on:
13 Dec 2017 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
