18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीपी जलने से पसरा अन्धेरा

आजादी के बाद एक वर्ष पहले मिली बिजली

less than 1 minute read
Google source verification
deep-patch-out-of-dp-burn

डीपी जलने से पसरा अन्धेरा


उदयपुर. झाड़ोल . उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत थोबावाड़ा के गांव झाझार की पाल के घाटा फला में रहने वाले बाशिन्दों को आजादी के बाद एक वर्ष पूर्व मिली बिजली की खुशियां दो माह पूर्व डीपी जलने से पसरे १० घरों के अन्धेरे में गुम होकर रह गई है। इस कारण न केवल ग्रामीणों को इस गर्मी में अन्धरे में रातें गुजारनी पड़ रही है बल्कि जंगली जीव जानवरों का खतरा भी उन पर मंडरा रहा है। बता दें, क्षेत्र में २ महा पूर्व अंधड आने से डीपी जल गई। इसकी जानकारी दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत काम करने वाले ठेकेदार को भी दी गई। लेकिन, वे ग्रामीणो को आश्वासन देते रहे। इसके अलावा विद्युत लाइन मैन, सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता को भी ग्रामीणों सहित संरपच ने कार्यालय पर जाकर शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद विभाग की उदासीनता के चलते हालात जस के तस बने हैं। इसे लेकर ग्रामीणों रोष व्याप्त है।