8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur News: जल्दबाजी पड़ी भारी, नदी में फंसे युवक की बाइक बही; मदद को कोई नहीं आया

उदयपुर में आयड़ नदी उफान पर है। एक बाइक सवार युवक जल्दबाजी में काज-वे से होकर गुजर रही आयड़ नदी में फंस गया। इस बीच तेज बहाव में युवक की बाइक बह गई।

2 min read
Google source verification
udaipur ayad river

उदयपुर। कहते है दुर्घटना से देर भली…. लेकिन अक्सर लोग इस कहावत को दरकिनार कर जोखिम उठाने से बाज नहीं आते। ऐसा ही मामला आयड़-सुभाष नगर काज- वे पर मंगलवार देर शाम देखने को मिला। एक बाइक सवार युवक ने जल्दबाजी में काज-वे से होकर गुजर रही आयड़ नदी को पार करने का जोखिम उठा लिया तो वह बाइक सहित पानी के तेज बहाव में फंस गया।

बड़ी मुश्किल से युवक पानी की तेज लहरों से संघर्ष स्वयं बाहर निकला, लेकिन उसकी बाइक पानी में ही रह गई। इस दौरान दोनों किनारों पर खड़े लोगों में से किसी ने भी युवक की मदद नहीं की। रात करीब आठ बजे एक बाइक सवार सुभाष नगर से आयड़ की ओर जाने के लिए काज-वे पर पहुंचा। नदी में पानी के तेज बहाव के बावजूद उसे अनदेखा कर युवक बाइक सहित काज-वे को क्रॉस करने लगा। युवक मुश्किल से आठ-दस फीट चला होगा कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित गिर गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में झमाझम बारिश ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड, कल इन 30 से अधिक जिलों के लिए चेतावनी जारी

उसकी बाइक काज-वे के किनारे लगे पिलर से अटक गई। युवक ने बाइक को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी के बहाव में बहकर नीचे चली गई। काफी देर तक युवक पिलर के सहारे पानी के बीच ही खड़ा रहा। किसी प्रकार की मदद नहीं मिलने के बाद युवक हिम्मत कर स्वयं ही बाहर आया।

जिस जगह पर युवक पानी में गिरा वहां दो से ढाई फीट पानी ही बह रहा था, लेकिन इसका वेग इतना तेज था कि युवक संभल भी नहीं पा रहा था। जबकि वह मदद की गुहार लगाता रहा। तेज लहरों से 7- 8 मिनट तक संघर्ष करने के बाद युवक स्वयं ही हिम्मत कर बाहर निकला।

लोग देखते रहे तमाशा

युवक जब काज-वे से बह रहे तेज पानी से घिरा था तो दोनों किनारों पर लोग एकत्रित हो गए। लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की।

कैसे आया काज-वे पर

इन दिनों आयड नदी में पानी का बहाव तेज होने से आयड और सुभाषनगर काज-वे के दोनों ओर बेरिकेट्स लगाकर इस मार्ग को बंद किया हुआ है। इसके बावजूद यह युवक काज-वे तक कैसे पहुंचा, इसको लेकर भी लोग चचां कर रहे थे। ऐसे बहाव वाली जगह पर जाने से आमजन को भी बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें : जेल में बंद रहकर भी अपराध का नेटवर्क चला रहे अपराधी, हर बार पुलिस खाली हाथ