Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में बारिश ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड, कल इन 30 से अधिक जिलों के लिए चेतावनी जारी

Rajasthan Rain Update : राजस्थान में 49 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है, अब तक 600 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Sep 10, 2024

Meteorological Department Double Alert in Just 40 Minutes Rajasthan 27 Districts Heavy Rain

File Photo

जयपुर। राजस्थान में इस बार लगातार बारिश का दौर जारी है। इस मानसून में बारिश ने पिछले 49 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 49 साल बाद राजस्थान में इस साल 1 जून से 9 सितंबर तक 642 मिमी औसत बारिश हुई है।

इससे पहले 2023 में 409 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह पिछले वर्ष की तुलना में 58 फीसदी ज्यादा बारिश है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में 500 मिमी या उससे कम वर्षा होती है। इससे पहले 1975 में 1 जून से 9 सितम्बर तक 665.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : रॉयल वेडिंग चाहते है तो आ जाइए राजस्थान, दुनिया के बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है राजस्थान के शहर

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 49 साल बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। अब तक 600 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के कई जिलों में 1000 मिमी और उससे भी अधिक बारिश हुई है। जयपुर का आंकड़ा देखा जाए तो 535 मिमी बारिश होती है लेकिन इस साल मंगलवार तक 1327 मिमी बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में 11 सितंबर से अगले 4 से 5 दिनों तक कई शहरों में बारिश का दौर जारी रहेगा। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिनमें अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, टोंक, उदयपुर।

अतिभारी बारिश का अलर्ट

बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

अजमेर, झुंझुनूं , राजसमंद, सीकर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : बिना एग्जाम दिए पाएं सरकारी नौकरी, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के बेरोजगार यहां करें अप्‍लाई