20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के भटेवर में लोगों ने कुछ इस तरह से की डबल ब्रिज की मांग

व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि भंवरासिया घाटी चौराहा पर निर्माणाधीन सिक्सलेन कार्य के दौरान एक लाइन ब्रिज बनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
demand for bhatewar bridge udaipur

भटेवर. उदयपुर-चित्तौडगढ़़ नेशनल हाईवे-76 पर स्थित भंवरासिया घाटी चौराहा पर व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने डबल ब्रिज की मांग करते हुए अपनी दुकानों को बंद रख धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि भंवरासिया घाटी चौराहा पर निर्माणाधीन सिक्सलेन कार्य के दौरान एक लाइन ब्रिज बनाया जा रहा है।

READ MORE: वाशिंगटन USA में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा उदयपुर का लाडला, इस विश्वस्तरीय सम्मेलन में जाने वाले राजस्थान के पहले छात्र होंगे पलाश धाकड़

जिससे ग्रामीणों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है। चौराहा से प्रसिद्ध जैन तीर्थ अडि़न्दा पाŸवनाथ के लिए रास्ता जाता है। रास्ता 30 से 35 छोटे बड़े गांवों को भी जोड़ता है। मोड़ी चौराहा से यह रास्ता अडि़न्दा होते हुए कुराबड़, जयसमंद होते हुए धरियावद तक जाता है। निर्माणाधीन सिक्सलैन के कार्य के दौरान इस चौराहा पर एक लाइन ब्रिज का ही निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों एवं व्यापारियों को भी परेशानी होगी।

READ ALSO: सफल ऑपरेशन के अगले दिन चलाया
उदयपुर. जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में 75 वर्षीय महिला के कुल्हे का रिप्लेसमेंट कर अगले दिन चला दिया। गु्रप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि सादड़ी के रणकपुर निवासी डॉ. गंगासिंह चौहान की पत्नी उम्मेदकुंवर (75) पिछले महीने गिर गई थी। सादड़ी के अस्पताल में उपचार किया गया। उसके बाद से बिस्तर से उठ नहीं पाई थी। उनका अहमदाबाद और कई जगह उपचार कराया गया और ऑपरेशन की सलाह दी गई। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं आर्थोस्कॉपिक सर्जन डॉ. सूर्यकांत पुरोहित ने कुल्हा बदलना ही विकल्प बताया। यहां ऑपरेशन कर अगले ही दिन चलाकर डिस्चार्ज किया गया।

डीपीसी के लिए अस्थाई पात्रता सूची जारी
उदयपुर. शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2018-19 प्रधानाचार्य राउमावि एवं समकक्ष पदों की डीपीसी के लिए व्याख्याता से प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य की अस्थायी पात्रता सूची जारी कर विभाग की वेबसाइट एवं संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दी गई है। शिक्षा उपनिदेशक भरत कुमार मेहता ने यह जानकारी दी।