सराड़ा से गौतम पटेल की रिपोर्ट
उदयपुर जिले के सराड़ा उपखंड क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों के लाखों किसानों एक तोहफा मिला है। राज्य सरकार की ओर से करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट के लिए सर्वे शुरू किया गया है। इसके तहत अरावली की पहाडिय़ों को चीरती हुई पाराई नदी में बने देवेंद्र एनीकट से बाईं केनाल निकाली जाएगी। जिससे क्षेत्र के दर्जनों तालाब भरेंगे और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। बाईं केनाल 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर अंतिम छोर सेमारी तालाब तक जाएगी।
देखे पूरा वीडियो …
ये खबरें भी जरूर पढ़े….