22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Devuthani Ekadashi : देवउठनी एकादशी से शुरू होगा शादियों का सिलसिला, उदयपुर टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन

हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। साल के इन दो महीनों नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त खूब हैं और उदयपुर सबसे हॉट और टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है।

3 min read
Google source verification
royal_wedding.jpg

दिवाली के बाद देवउठनी एकादशी से भगवान विष्णु के जागने के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। अधिकतर लोग देवउठनी एकादशी के बाद शुभ मुहूर्त देखकर ही अपने मांगलिक कार्यों की शुरुआत करते हैं। हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। साल के इन दो महीनों नवंबर और दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त खूब हैं और उदयपुर सबसे हॉट और टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है। गौरतलब है कि सितंबर माह में उदयपुर में हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की डेस्टिनेशन वेडिंग बॉलीवुड से लेकर राजनीति के गलियारों में छा गई थी। वहीं, जनवरी 2024 में एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान भी अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से शादी करने जा रही हैं। उदयपुर में पोस्ट वेडिंग फेस्टिविटीज होंगी।

23 से शुरू होगा शादियों का सिलसिला

पं. जितेंद्र त्रिवेदी के अनुसार, देवशयनी एकादशी से श्री हरि विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। उनके योग निद्रा के साथ सभी शुभ और मांगलिक कार्य चार माह के लिए बंद हो जाते हैं। उसके बाद देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का शयन काल समाप्त होता है और इसी दिन से विवाह और अन्य मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ समय देखना आवश्यक होता है। इस बार देव उठनी एकादशी 23 नवंबर को है, जिस दिन अबूझ मुहूर्त में खूब शादियां होंगी। इसके बाद दिसंबर तक शादियों का सिलसिला चलेगा।

डेस्टिनेशन वेडिंग का कारोबार हर सीजन में 100 करोड़ पार

वेडिंग कारोबारी जय अग्रवाल के मुताबिक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कई कंपनियां काम कर रही हैं। बड़ी-बड़ी होटलों और रिजाॅटर्स की बुकिंग के साथ ही पूरी शादी व कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से होती है। ऐसी शादियों में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। अधिकतर लोग अब वेडिंग प्लानर्स को सारी जिम्मेदारी दे देते हैं। वहीं, बड़े बजट वाली शादियों में सेलिब्रिटीज को भी बुलाया जाता है। एक सेलिब्रिटी को बुलाने का खर्च लाखों से करोड़ों तक आता है। सेलिब्रिटीज के स्पेशल परफॉरमेंस शादियों की शान बढ़ा देते हैं। शादियों के प्रतिवर्ष आने वाले तीन सीजन में उदयपुर में हर सीजन में करीब 100 कराेड़ रुपए का कारोबार डेस्टिनेशन वेडिंग से ही होता है।

यह भी पढ़ें

नवरात्र-दशहरा में उदयपुर आए इतने देसी पर्यटक, अब दिवाली भी होगी पर्यटन वाली

मैरिज गार्डन व वाटिकाओं की हुई बुकिंग्स

आने वाले सीजन में शादियों के लिए 95 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है। मैरिज गार्डन का प्रतिदिन का खर्च 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक है। धर्मशाला का किराया 50 हजार से 1 लाख रुपए तक है। हर सीजन में 15 से 50 लाख रुपए तक खर्च वाली शादियां अधिक होती है। इनमें अधिकतर मध्यम वर्ग की शादियां होती है।

ये हैं भारत के टॉप 12 वेडिंग डेस्टिनेशंस

उदयपुर टॉप परऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल हॉलीडीफाई के अनुसार, उदयपुर काे देश में पहले स्थान पर रखा गया है। प्रदेश के तीन और शहर भी इस सूची में है। जिनमें जयपुर को दूसरे, जोधपुर और नीमराना किला (अलवर) काे छठा और सातवां पसंदीदा डेस्टिनेशन बताया है।

नवंबर में ये हैं विवाह मुहूर्त :

23 नवंबर

24 नवंबर

25 नवंबर

27 नवंबर

28 नवंबर

29 नवंबर

दिसंबर माह में विवाह के शुभ मुहूर्त

4 दिसंबर

5 दिसंबर

6 दिसंबर

7 दिसंबर

8 दिसंबर

9 दिसंबर

15 दिसंबर