उमेश मेनारिया/ मेनार. बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ की रिलीजल डेट का एलान कर दिया गया है । मशहूर मराठी फिल्म ‘सैराट’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक ‘धड़क’ 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स और जी स्टूडियोज ने किया था । करण जौहर बैनर की इस फिल्म के जरिए दोनों सितारों की लॉन्चिंग हो रही है. ये फिल्म अब 20 जुलाई को थियेटर्स में आएगी. पहले यह 6 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. धड़क, मराठी ब्लॉक बस्टर ‘सैराट’ की रीमेक है । धड़क, मराठी फिल्म सैराट की रीमेक है. नागराज मुन्जले ने रिंकू राजगुरु और आकाश तोशार जैसे नए कलाकारों को लेकर सैराट का निर्माण किया था. फिल्म की कहानी अलग-अलग जाति की लड़के-लड़की की रोमांटिक प्रेम कहानी है. फिल्म मौजूदा दौर में ऑनर किलिंग की भयावहता सामने रखती है. हालांकि रीमेक की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं ।
आपको बता दें कि जाह्नवी फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में ईशान खट्टर भी हैं, जो माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियोंड द क्लाउड्स’ से सिनेमा की दुनिया में पहले ही कदम रख चुके हैं ।
धड़क मूवी की शूटिंग खूबसूरत शहर उदयपूर एवम् बर्ड विलेज के नाम विख्यात मेनार गाँव में हुई । यहां तक मूवी का मुहर्त शॉट मेनार में हुआ । झीलों की नगरी के वासियों को अब इसकी रीमेक ‘धड़क’ का बेसब्री से इतजार किया जा रहा है।
READ MORE : उदयपुर का ये IAS पहले जज और फिर रहा पुलिस अधिकारी लेकिन कैसे पाई IAS की मंजिल, जानिए उन्हीं की जुबानी
श्री देवी भी आई थी मेनार , मुुुुहूर्त शॉट के दौरान हवन पूजा में लिया था भाग
मिस हवाहवाई के नाम से अपने जमाने मे मशहूर रही श्रीदेवी का फरवरी माह में दुबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया था कुछ ही महीनों पहले अपने बेटी के फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उदयपूर में भी ढेर सारी यादे संजो गयी । मेनार में फ़िल्म का मुहर्त शॉट हुआ था । श्रीदेवी अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म को देखने के लिए बेकरार थीं। श्रीदेवी चाहती थीं कि उनकी बेटी उनसे भी बड़ी स्टार बनें। जाह्नवी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी करण जौहर ने उठाई थी। फ़िल्म धड़क की शुरुआत 01 दिसम्बर 2017 को उदयपूर जिले के बर्ड विलेज मेनार में हुई थी । फील्म की शुरुआत मेनार के ब्रह्म सागर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के साथ मुहर्त शॉट शूट किया गया था । यज्ञ में श्री देवी भी शामिल हुई थी ।पहले दिन शूटिंग में श्री देवी पूरे दिन सेट पर रही थी । जहा ब्रह्म सागर की पाल पर शिव प्रतिंमा के पास तालाब किनारे कहि सिन शूट किये गए थे । श्री देवी की बेटी की फिल्म 20 जुलाई, 2018 को रिलीज होगी ।
