18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस हुई शुभ, बाजारों में लाभ ही लाभ,  दो दिन शहर में जमकर हुई खरीद

Dhanteras सुबह से रात तक बाजारों में उमड़ी भीड़, ऑटोमोबाइल और ज्वैलरी में सबसे ज्यादा बिजनेस देने वाला हुआ साबित

2 min read
Google source verification
bartan.jpg

धनतेरस इस बार दो दिन की रही जिससे ये सभी वर्गों के लिए शुभ साबित हुई तो वहीं, बाजारों में लाभ ही लाभ हुआ। शहर में पिछले दो दिनों से जमकर खरीद हुई। रविवार को सुबह से लेकर रात तक बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़े। ये धनतेरस ज्वैलरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर आदि के लिए करोड़ों की साबित हुई। इसके अलावा बर्तन बाजार में भी चमक रही। शहर के बाजार में रौनक देखने लायक रही। बाजारों के विश्लेषकों के मुताबिक, ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, रेडिमेड, फर्नीचर, पटाखे, मिठाइयां आदि सभी को मिलाकर लगभग दो दिन में 200 करोड़ की खरीदारी हुई।

ऑटोमोबाइल्स में बरसे 100 करोड़

रॉयल मोटर्स के शब्बीर मुस्तफा ने बताया कि नए वाहनों की खरीद के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे। ऑटोमोबाइल मार्केट में बूम रहा। इधर, सतपाल सिंह के अनुसार, धनतेरस के लिए काफी अच्छी बुकिंग्स रहीं, दोनों दिन का मिलाकर 350 से अधिक गाडि़यों की डिलीवरी की गई। वहीं, फाेर व्हीलर मार्केट की बात करें तो दोनों दिन का बिजनेस 100 करोड़ का रहा। टेक्नॉय मोटर्स के दिनेश जैन ने बताया कि दो दिन तक धनतेरस पर काफी अच्छा बिजनेस रहा। जितनी उम्मीद की गई थी, उतना ही मार्केट रहा। लगभग 1200 गाडि़यों की दो दिन में डिलीवरी हुई। कुल मिलाकर धनतेरस सभी के लिए अच्छी रही।

ज्वैलरी मार्केट में 15 करोड़ से अधिक की खरीद

धनतेरस को लेकर हर ज्वैलरी दुकानों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। देर रात तक लोग खरीदारी करते नजर आए। राजस्थान सर्राफा संघ के संरक्षक इंद्र सिंह मेहता ने बताया कि धनतेरस पर सुबह से ही ज्वैलरी मार्केट में रौनक रही। लोगों ने सोने-चांदी के सिक्कों से लेकर ज्वेलरी व अन्य आइटम खरीदे। शहर में इस दिन लगभग 15 करोड़ से अधिक की ज्वैलरी की खरीद हुई। वहीं, आने वाली शादियों को लेकर भी जमकर खरीदारी की गई।

इलेक्ट्रॉनिक्स में एलइडी का बाजार सबसे अधिक, गीजर भी खूब बिके

उदयपुर ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में अच्छी खरीदारी रही और रविवार को इससे भी अधिक की उम्मीद की जा रही है। सबसे अधिक एलइडी की बिक्री हुई। वहीं, सर्दियों को देखते हुए गीजर भी बिके। इसके अलावा वॉशिंग मशीन, एसी माइक्रोवेव, ज्यूसर-मिक्सर ग्राइंडर, फुली ऑटोमेटिक आटा चक्की की भी डिमांड रही। इधर, मोबाइल के शोरूम पर भी पांव रखने की जगह नहीं है। नए मोबाइल खरीदने को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स में 5 से 6 करोड़ की खरीद हुई।

खूब हुई बर्तनों की खरीद

धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर लोग बर्तन काफी खरीदते हैं। ऐसे में सुबह से ही ग्राहकों की काफी भीड़ रही। सबसे ज्यादा स्टील-कॉपर आयटम, आदि की खरीद हुई है। शहर में दोनों दिन मिलाकर लगभग 2 से 3 करोड़ के बर्तनों की खरीद हुई।