18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों में एनएसएस एलुमिनी की तैयार होगी डायरेक्टरी

कॉलेेज शिक्षा आयुक्तालय ने जारी किए निर्देश युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की पहल

less than 1 minute read
Google source verification
NSS

एनएसएस

अब कॉलेजों में एनएसएस एलुमिनी यानी राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व स्वयंसेवकों की डायरेक्टरी तैयार होगी। इसमें ऐसे एलुमिनी तलाशे जाएंगे जो शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं या काम कर चुके हैं। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी कॉलेजों को यह निर्देश दिए हैं, ताकि आगामी समय में एनएसएस से जुड़ने वाले स्वयंसेवकों को नया संदेश व बेहतर राह मिल सके। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की यह पहल है।इसमें ऐसे एलुमिनी शामिल किए जाएंगे जो समाज के किसी भी क्षेत्र जैसे प्रशासन, शिक्षा, राजनीति, न्याय, कला एवं संस्कृति, संगीत, नृत्य व सिनेमा में शीर्ष स्थानों पर हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एसपी भटनागर ने यह निर्देश जारी किए हैं।

------

तैयार होगा प्रपत्र

प्रत्येक कॉलेज से स्वयंसेवक का नाम, मोबाइल नम्बर व आईडी, कब से कब तक बतौर स्वयं सेवक रहा या रही, कॉलेज का नाम व किस क्षेत्र में कार्यरत हैं। इसकी जानकारी का एक प्रपत्र तैयार कर आयुक्तालय भेजा जाएगा, जहां से इसे युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय को भेजेंगे। कॉलेेज शिक्षा आयुक्तालय ने जारी किए निर्देशयुवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की पहल.

------

ये है एनएसए सराष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवाशिक्त के व्यक्तित्व विकास के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीडि़त लोगों की सहायता करते हैं। एनएसएस की स्थापना सन 1969 को हुई।