21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : उदयपुर में नजर आने लगी दिवाली की रौनक.. सजने लगे बाजार, हो रही त्योहारी खरीदारी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
udaipur market

video : उदयपुर में नजर आने लगी दिवाली की रौनक.. सजने लगे बाजार, हो रही त्योहारी खरीदारी

प्रमोद सोनी/उदयपुर . दीपोत्सव को लेकर बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। रोशनी पर्व को लेकर सभी विशेष तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठन भी बाजारों को सजाने के लिए बैठकें कर रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। बापूबाजार के अधिकतर संगठनों ने बीच सडक़ में किसी प्रकार की रुकावट नहीं लगाने और सजावट को पर्याप्त ऊंचाई पर करने का निर्णय किया है। इधर, शहरवासियों ने त्योहारी खरीदारी शुरू कर दी है। दीये और सजावटी सामान की बिक्री खूब हो रही है। आकर्षक होगी सजावट उदयपुर के बापूबाजार, भट्टियानी चौहटा, सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, सूरजपोल अंदर, देहलीगेट से धानमंडी, शहर के उपनगरीय क्षेत्रों में भी रोशनी व सजावट की तैयारी की जा रही है। भट्टियानी चौहटा दीपोत्सव समिति के अध्यक्ष कीर्ति प्रकाश व्यास ने बताया कि इस बार दीपोत्सव रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में इस बार विद्युत सज्जा के साथ भट्टियानी चौहटा में धनतेरस की शाम को सुंदरकांड पाठ होगा। रूप चौदस पर एक क्विंटल प्रसाद बनाया जाएगा जो दर्शनार्थियों को वितरित किया जाएगा और दीपावली पर भजन संध्या का आयोजन होगा। ये तीनों आयोजन आशापाल मंदिर पर होंगे। बापू बाजार बैंक तिराहा व्यापार मंडल के सचिव अरविंद लोढ़ा ने बताया कि मंडल की ओर से सजावट आकर्षक हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। स्वागत द्वार लगाने के साथ ही बिजली की खपत कम करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। सजावट देखने आने वालों और वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। बापूबाजार व्यापार मंडल के सचिव उमेश मेहता ने बताया कि रोशनी में बिजली बचत पर ध्यान दिया जाएगा। एलइडी लाइटे लगाई जाएगी, इनके बीच इस बार फर्रियां नही लगाई जाएगी। साथ ही सजावट के लिए सडक़ के बीच में कोई रुकावट नहीं होगी। लाइटिंग 20 फीट की ऊंचाई पर लगाई जाएगी। बापूबाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष जय मोटवानी ने बताया कि संघ की ओर से व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए सजावट की जाएगी। व्यवसायियों एवं बाजार में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। संघ की ओर से स्टेज बनाकर मनोरंजन के लिए संगीत संध्या भी होगी जिसमें बाहर से आए कलाकार लोगो का मनोरंजन करेंगे। इस दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूकता संदेश भी दिया जाएगा। व्यवसायियों और इनके बाहर लगने वाले ठेला व्यवसायियों को सफाई के लिए पाबंद किया जाएगा। होगा वरिष्ठों का सम्मान मध्य बापू बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र बाबेल ने बताया कि सजावट के साथ ही जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। बापू बाजार में रोशनी देखने आने वाली शहर की जनता का लाउडस्पीकर पर स्वागत करेंगे। दीपोत्सव पर संगठन के वरिष्ठ पांच व्यवसायियों का सम्मान किया जाएगा।