
dr komal kothari lifetime achievement award
west zone cultural centre uaipur पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला प्रतिष्ठित डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार dr komal kothari lifetime achievement award राज्यपाल एवं पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अध्यक्ष श्री कलराज मिश्र के निर्देशानुसार बुधवार को लोक कला मर्मज्ञ श्री विजय वर्मा को स्वास्थ्य कारणों से उनके निवास स्थान पर जाकर प्रदान किया गया।
राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने मानसरोवर स्थित विजय वर्मा के निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप श्री वर्मा को शॉल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एक लाख पच्चीस हजार पाँच सौ रुपये का चौक प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा दिया जाने वाला श्डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेन्ट लोक कला पुरस्कार इस बार संयुक्त रूप से महाराष्ट्र के ठाणे के कला मनीषी डॉ. प्रकाश सहदेव खांडगे तथा जयपुर के श्री विजय वर्मा को संयुक्त रूप से घोषित किया गया था।
यह समाचार भी जरूर पढ़े........
Published on:
02 Feb 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
