
राजस्थान में नशे में धुत एक महिला ड्राइवर और उसके दो साथियों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की। उदयपुर के हाथीपोल चौराहे पर करीब आधे घंटे तक ये हंगामा होता रहा। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नशे में धुत एक महिला ड्राइवर और उसके दो साथियों ने उदयपुर की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर उस पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की। महिला ड्राइवर और दो साथी एक बर्थडे पार्टी में जा रहे थे। तभी हाथीपोल चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन महिला ने कार नहीं रोकी और ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन चौराहे पर भारी ट्रैफिक होने के कारण वे भाग नहीं सके। ऐसे में वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक ठेला पकड़कर कार के सामने खड़ा हो गया। फिर भी महिला ड्राइवर ठेला को टक्कर देने लगी। पुलिसकर्मी भी ठेला पकड़कर खड़ा रहा और महिला को बार-बार नीचे उतरने के लिए कहता रहा।
जांच के दौरान पुलिस को कार में शराब की बोतलें पड़ी मिलीं। ऐसे में महिला और उसके साथी नशे में थे। आगे की जांच में पता चला कि कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी।
Published on:
07 Jan 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
