25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नशे में धुत महिला ड्राइवर ने किया हंगामा, ट्रैफिक पुलिस ने कार के आगे आकर रोका

राजस्थान में नशे में धुत एक महिला ड्राइवर और उसके दो साथियों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की।

less than 1 minute read
Google source verification
drunk_female_driver_created_ruckus.jpg

राजस्थान में नशे में धुत एक महिला ड्राइवर और उसके दो साथियों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की। उदयपुर के हाथीपोल चौराहे पर करीब आधे घंटे तक ये हंगामा होता रहा। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : इरा-नुपुर की रॉयल वेडिंग का कार्यक्रम आज से लेक पैलेस में शुरू, महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से लेंगे सात फेरे

पुलिस ने बताया कि नशे में धुत एक महिला ड्राइवर और उसके दो साथियों ने उदयपुर की सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर उस पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की। महिला ड्राइवर और दो साथी एक बर्थडे पार्टी में जा रहे थे। तभी हाथीपोल चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन महिला ने कार नहीं रोकी और ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन चौराहे पर भारी ट्रैफिक होने के कारण वे भाग नहीं सके। ऐसे में वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक ठेला पकड़कर कार के सामने खड़ा हो गया। फिर भी महिला ड्राइवर ठेला को टक्कर देने लगी। पुलिसकर्मी भी ठेला पकड़कर खड़ा रहा और महिला को बार-बार नीचे उतरने के लिए कहता रहा।

यह भी पढ़ें : हनुमानगढ़ जिले में बदला प्रशासनिक चेहरा, जिला कलेक्टर का हुआ तबादला

जांच के दौरान पुलिस को कार में शराब की बोतलें पड़ी मिलीं। ऐसे में महिला और उसके साथी नशे में थे। आगे की जांच में पता चला कि कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग