
दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनाते जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ)
सलूम्बर. सड़क सुरक्षा अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुलिया के नेतृत्व में दुपहिया और चार पहिया वाहन चालकों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई।
परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, दुर्घटनाओं से होने वाली जन-धन की क्षति को कम करने, आम जनता में यातायात नियमाें के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जिला प्रशासन, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त विशेष सड़क सुरक्षा अभियान जिले में चलाया जा रहा है। सडक सुरक्षा जन जागृति के लिए सप्ताह भर महाअभियान के तहत गुरुवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में बस स्टैण्ड पर सडक सुरक्षा जनजागरूकता कार्यक्रम रोको-टोको जागो का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही कई दुपहिया वाहन चालकों को मौके पर ही हेलमेट पहनाकर नियमित रूप से हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाने का संकल्प दिलाया गया।
Published on:
16 Mar 2024 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
