19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में तैयार होगा आर्थिक विकास का मसौदा, अमल करेंगे कई देश

पत्रिका के सवाल पर बोलीं डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनोमिक अफेयर्स की एडवाइजर जी-20 बैठक आज से, सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप करेगा सतत आर्थिक विकास पर चर्चा

2 min read
Google source verification
उदयपुर में तैयार होगा आर्थिक विकास का मसौदा, अमल करेंगे कई देश

उदयपुर में तैयार होगा आर्थिक विकास का मसौदा, अमल करेंगे कई देश

जी-20 के फाइनेंस ट्रैक के सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप की अहम बैठक बुधवार 21 मार्च से शहर के पंचतारा होटल में शुरू हो जाएगी। इसके पूर्व वित्त मंत्रालय से जुड़े अफसरान मीडिया से मुखातिब हुए। राजस्थान पत्रिका के सवाल पर डिपार्टमेंट ऑफ इकॉनोमिक अफेयर्स की एडवाइजर गीतू जोशी ने कहा कि यहां होने वाली बैठक में आर्थिक विकास का मसौदा तैयार होगा, जिसपर कई देश अमल करेंगे। यह बैठक जी-20 से जुड़े देशों के लिए काफी अहम है। दुनिया भर की वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंथन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस साल चार बैठकें होंगी। इसमें पहली बैठक गोवाहाटी में हो चुकी है। दूसरी उदयपुर में होने जा रही है। तीसरी महाबलेश्वर और चौथी बैठक वाराणसी में होगी।

यहां सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में जोशी ने कहा कि जो ड्राफ्ट तैयार होगा, इसे सितम्बर तक 2023 की वार्षिक रिपोर्ट के रूप में तैयार किया जाएगा। सस्टेनेबल फाइनेंस ग्रुप ज्यादा पुराना नहीं है, यह हाल ही में तैयार किया गया है। 2021 से इस विषय पर काम शुरू किया गया है। सभी देश मिलकर इसे तय करते हैं, जो विकासशील देश हैं, उन्हें क्या और कैसे फायदा मिल सकता है, इस पर बात होगी। हर देश के विकास की गति वित्तीय आधार पर देखी जाती है, इसमें ये देखा जाता है कि अलग-अलग देश कैसे काम कर रहे हैं, अन्य देश इसका अनुसरण कर कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर चर्चा होगी।जोशी ने बताया कि भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 की दूसरी बैठक में सतत वित्त कार्य समूह यानी एसएफडब्ल्यूजी की बैठक 21 से 23 मार्च को होटल रेडिसन ब्लू में होगी।

90 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग

तीन दिवसीय बैठक में विभिन्न देशों के 90 से अधिक जी 20 के सदस्य प्रतिनिधि, अन्तरराष्ट्रीय संगठन वर्ष 2023 के लिए कार्य योजना व प्राथमिकता वाले क्षेत्राें पर विस्तृत मंथन करेंगे।

---------

तीन चिह्नित विषयों पर होगी चर्चा-1. जलवायु वित्त के लिए समय पर और पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए तंत्र

2. सतत विकास लक्ष्यों के लिए वित्त का प्रभावी प्रबंध3. सतत विकास की दिशा में वित्त पोषण के लिए पारििस्थतिक तंत्र की क्षमता के निर्माण पर फिर से विचार करने की संभावना

---------

डीइए एडवाइजर चांदनी रैना ने बताया कि बैठक को लेकर दो कार्यशालाओं की योजना बनाई गई है, इसमें सतत निवेश का समर्थन करने के लिए गैर मूल्य निर्धारण नीति की उपयोगिता पर जी- 20 कार्यशाला होगी।