
सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने अटैच की 57 करोड़ की संपत्ति
Syndicate Bank fraud case: सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जयपुर ब्रांच ने आरोपियों की 56.81 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। ईडी ने सिंडिकेट बैंक से कर्ज धोखाधड़ी में शामिल उदयपुर के सीए भारत बम, जयपुर के बिल्डर शंकर लाल खंडेलवाल और उनके अन्य सहयोगियों की कृषि भूमि, प्लॉट, दुकानों, ऑफिस कैंपस, फ्लैट्स के अलावा बैंक अकाउंट भी अटैच किए हैं।
ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत धोखाधड़ी में शामिल लोगों की चल-अचल संपत्ति को अस्थाई रूप से अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि मामले कुल 81 आरोपियों पर 1267 करोड़ 79 लाख रुपए के लोन घोटाले का आरोप हैं। अब तक 537 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी इस मामले में अटैच कर चुका है।
यह उदयपुर का चर्चित मामला है, जिसमें बैंक में फर्जीवाड़ा करते हुए करोड़ों रुपए का लोन उठा लिया गया। इससे कई तरह की संपत्तियों की खरीद कर ली गई। मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस केस से हजारों लोग जुड़े हैं, जो प्रभावित हुए हैं। मामले को लेकर काफी जांच मशक्कत की गई, जिसकी प्रक्रिया अब भी जारी है।
आदिवासियों तक के नाम से खरीदी प्रॉपर्टी
जांच में यह सामने आया कि भारत बम और उसके सहयोगियों ने बैंक से लिए गए कर्ज को फर्जी कंपनियों के अकाउंट में गलत तरीके से ट्रांसफर किया। शैल कंपनियों को केवल इसी पैसे को डायवर्ट करने के लिए बनाया गया था। इसके अलावा ये कंपनियां कोई काम नहीं करती थी। धोखाधड़ी से लिए गए कर्ज के पैसे से भारत बम और सहयोगियों ने खूब बेनामी प्रोपर्टी खरीदी। आदिवासियों तक के नाम से फार्म हाउस खरीदे गए।
Published on:
15 Feb 2022 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
