13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid-Ul-Fitr 2024 : नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ तो गले लगकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद

उदयपुर सहित जिले भर में उत्साह व उल्सास के साथ मनाया ईद का जश्न, सिंवइयों और तरह-तरह के पकवानों की हुई दावत

less than 1 minute read
Google source verification
eid_2.jpg

मुस्लिम समुदाय ने गुरुवार को ईदु-उल-फितर का पर्व उत्साह व उल्लास के साथ मनाया। ईद के मौके पर नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी तो गले लगकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी गई। सिंवइयों और पकवानों की दावतें हुई। पलटन की मस्जिद में सुबह तो कई अन्य मस्जिदों में सुबह अलग-अलग समय ईद की नमाज अदा की गई। इससे पूर्व ईद को लेकर बुधवार देर रात तक शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में रौनक रही तो शहर के प्रमुख बाजार गुलजार रहे। गुरुवार सुबह पुरुष पठानी सूट, झब्बा- पायजामा, टोपी में तो महिलाएं शरारा-गरारा, अनारकली सलवार सूट में सज-धज कर निकले। इस दौरान ईद मुबारक का दौर चला। जिले भर में ईद की खुशियां शांतिपूर्ण माहौल में मनाई गई।

जरूरतमंदों में बांटी खैरात, बच्चों को दी ईदी

शहर में सुबह 7.30 से 9 बजे तक शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने का दौर चला। मस्जिद दरगाह इमरत रसूल बाबा, मस्जिद महावत वाड़ी, मस्जिद गंज शहिदा अंबावगढ़ दरगाह, रजा मस्जिद दरखानवाड़ी, मस्जिद गौसे आजम कॉलोनी चित्रकूट नगर, मोहम्मदी मस्जिद पटेल सर्कल आदि में नमाज अदा की गई। वहीं, ईदुल फितर की नमाज अदा करने से पहले व बाद में जकात व् इमदाद के रूप में जरूरतमंदों में खैरात बांटी गई। बच्चों को ईदी के रूप में उनकी मनपसंद चीजें उपहार के रूप में दी गई। शहर के आयड़, खांजीपीर, मल्लातलाई आदि जगहों के मुस्लिम मोहल्लों में रौनक बनी रही। आयड़ में बच्चों के लिए झूले व अन्य खेल- खिलौने के स्टॉल्स के साथ ठंडे शरबत आदि के स्टॉल्स भी लगाए गए।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग