
उदयपुर जिले में 9 नए पॉजिटिव, 577 हुई संख्या
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में गुरुवार को 9 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए, संख्या बढकऱ 577 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सुबह मिले दो पॉजिटिव दो मुम्बई से लौटे थे, इनमें से एक अदवास का है और दूसरा नजीरपुर सराड़ा का निवासी है। इसी प्रकार दोपहर बाद छह और पॉजिटिव सामने आए, जिनमें 3 केजड़ सराड़ा, 1 गिंगला, 1 बड़ावली और 1 भुवाणा का मूल निवासी है। ये भी मुम्बई और अहमदाबाद से लौटे थे।मावली के मनकावास में आया सामने.
--------
उदयपुर में गुरुवार को आठ नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने के साथ ही संख्या बढ गई है। सीएमएचओ की ओर से सुबह से शाम तक दो सूचियां जारी की गई। जैसे-जैसे पॉजिटिव सामने आते रहे, चिकित्सा दल उनके घरों से लेकर क्वारंटीन स्थलों तक पहुंचे और वहां से उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया और उनके संपर्क वाले लोगों की सूची तैयार की गई। अब पांच से दस दिनों के बीच इन संपर्क वाले लोगों के नमूने लिए जाएंगे। जो भी पॉजिटिव सामने आए हैं, वे सभी प्रवासी है, मुम्बई और अहमदाबाद से लौटने वाले हैं।
----
ऐसे सामने आए रोगी
- पहली सूची सुबह सवा दस बजे जारी की गई, इसमें कुल 548 नमूनों में से दो पॉजिटिव मिले, संख्या बढकऱ 570 हो गई।
- दूसरी सूची करीब तीन बजे जारी की गई, कुल 7 में से 6 नमूने पॉजिटिव मिले। संख्या बढकऱ 576 हो गई है।
----
ये मिले संक्रमित
- 43 वर्षीय महिला- जैन मंदिर अदवास के समीप
- 26 वर्षीय युवक- जावद नजरपुर जावद
- 13 वर्षीय किशोर- केजड़ सराड़ा
- 13 वर्षीय किशोर- केजड़ सराड़ा
- 40 वर्षीय पुरुष- केजड़ सराड़ा
- 72 वर्षीय बुजुर्ग- गिंगला सलूम्बर
- 23 वर्षीय युवती- सुथार मोहल्ला इंटाली बड़ावली सेमारी
- 58 वर्षीय पुरुष- आनन्द स्नेह अपार्टमेंट राजकमल के पीछे
Published on:
05 Jun 2020 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
