12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अठारह करोड़ मंजूर फिर भी शुरू नहीं हुआ निर्माण

देवला-कोटड़ा सड़क का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
eighteen crore approved yet construction not started

अठारह करोड़ मंजूर फिर भी शुरू नहीं हुआ निर्माण

कोटड़ा. (उदयपुर).देवला- कोटड़ा मार्ग पर निर्माण की मांग को लेकर हितरक्षा संस्थान एवं आदिवासी ग्राम विकास समिति ने उपखंड अधिकारी कोटड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि देवला से कोटड़ा उपखंड को जोडऩे वाली उक्त सड़क बीते 15 वर्षों से टूटी पड़ी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके है। लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 10 दिनों में सड़क का कार्य शुरू नहीं किया तो कोटड़ा से देवला मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकाल के लिए रास्ता बंद कर दिया जाएगा।
18 करोड़ की स्वीकृति के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ
कोटडा उपखंड और जिले से जोडऩे वाली कोटड़ा से देवला 50 किमी लंबी सडक वर्षों से क्षतिग्रस्त है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उक्त सड़क कार्य के लिए 18 करोड़ की राशि स्वीकृत कर फरवरी में टेंडर निकाले गए, लेकिन 5 माह बाद भी ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के खींचतान के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। हित रक्षा संस्थान के अध्यक्ष हिम्मत लाल तावड़, रूपलाल खैर, देवीलाल तराल, कैलाश तराल, दलपत सिंह, रामलाल खराड़ी, रमेश गमार, चम्पा बाई, भैरूलाल पारगी, सोहनलाल गमार एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।