scriptएकलिंगनाथ को चढ़ाई विश्व की सबसे बड़ी ध्वजाएं | ekling ji mandir | Patrika News

एकलिंगनाथ को चढ़ाई विश्व की सबसे बड़ी ध्वजाएं

locationउदयपुरPublished: Apr 05, 2019 07:25:42 pm

एकलिंगनाथ को चढ़ाई विश्व की सबसे बड़ी ध्वजाएं
– पीपा क्षत्रिय समाज, भावसार समाज, सहस्रार्जुन खत्री समाज ने चढ़ाई

udaipur news

एकलिंगनाथ को चढ़ाई विश्व की सबसे बड़ी ध्वजाएं

प्रमोद सोनी

उदयपुर . शहर से 21 किलोमीटर दूर कैलाशपुरी स्थित एकलिंगनाथ मंदिर पर शुक्रवार को पीपा क्षत्रिय समाज, भावसार समाज, सहस्रार्जुन खत्री समाज ने विश्व की सबसे बडी ध्वजा चढ़ा कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। मंदिर पर नव संवत्सर से एक दिन पूर्व पर यह ध्वजा चढ़ाने की परम्परा इसके निर्माण के समय से चली आ रही है।
शुक्रवार सुबह 6.35 पर ब्रह्मवेला में मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई जो भगवान एकलिंगनाथ के निज मंदिर से प्रारंभ होकर सामने स्थित बप्पा रावल की प्रतिमा को छूती हुई शीर्ष कलश को लपेटती हुई शहरपनाह को पार करती हुई मंदिर के पीछे पहाड़ी तक पहुंची। ध्वजा समारोह के बाद दोपहर में भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ। इससे पूर्व चैत्र अमावस्या पर गुरुवार को रात्रि जागरण हुआ जिसमें समाज के महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया, वही मंदिर के पास स्थित सराय में भजन संध्या हुई। इस दौरान पीपा क्षत्रिय ध्वजा समारोह एवं सम्मेलन समिति के चुनाव हुए। मंदिर परिसर में परम्परागत पंचायत हुई जहां ध्वजा की विधिवत पूजन-अर्चना एवं सामाजिक कार्य हुए। इस दौरान मंदिर परिसर में समाज के लोग मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो