18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाई जहाज से तीर्थ जाएंगे बुजुर्ग, 25 नवम्बर तक ई-मित्र से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Nov 12, 2016

airplane

airplane

वरिष्ठ नागरिकों को देवस्थान विभाग ने नि:शुल्क तीर्थ यात्रा में इस बार बड़ा तोहफा दिया है। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। योजना के आवेदन 11 नवम्बर से भरना शुरू हो गए जो 25 नवम्बर तक भरे जाएंगे।

आयुक्त अशोक यादव ने बताया कि आवेदन पत्र ई-मित्र केन्द्रों पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। विभाग की वेबसाइट से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को प्रपत्र में विकल्प भरना होगा। हवाई यात्रा वहीं से संभव होगा, जहां एयरपोर्ट हैं। इसके लिए जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से लोग जा सकेंगे।

READ MORE: मिलावटखोरों पर लगाम के लिए बना 'ब्रह्मास्त्र', जो काम सरकार नहीं कर सकी नीम कोटेड ने किया

इन तीर्थ स्थानों की होगी यात्रा

वैष्णो देवी, अमृतसर, गया-काशी, सम्मेदशिखर, बिहार शरीफ, जगन्नाथपुरी, द्वारकापुरी, शिरड़ी, गोवा, तिरुपति, रामेश्वरम, पटना साहिब और श्रवणबेलगोला आदि।

यात्रा के लिए पात्रता

प्रार्थी राजस्थान का मूल निवासी हो व 60 वर्ष या अधिक आयु का हो। आयकर दाता नहीं हो। योजना के तहत पूर्व में यात्रा नहीं की हो। संक्रामक व श्वांस में अवरोध संबंधी बीमारी से ग्रसित नहीं हो।

READ MORE: पत्थरों से वार कर बेरहमी से की पत्नी की हत्या, शव को क्षत-विक्षत कर जंगल में जलाया

आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन के साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र, भामाशाह कार्र्ड, आधार कार्ड प्रस्तुत करने होंगे। दो तीर्थ स्थल वरीयता क्रम में भरने होंगे। 70 वर्ष या अधिक आयु के एेसे व्यक्ति जो अकेले यात्रा करने में असमर्थ हैं, अपने साथ सहायक को ले जा सकेंगे। पुरुष सहायक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष और महिला सहायक की आयु 30 से 45 वर्ष होगी। आवेदक का जीवन साथी 60 वर्ष से कम आयु पर आवेदक के साथ यात्रा कर सकेगा। जिन आवेदकों ने वर्ष 2013, 14 और 15 में आवेदन किया और यात्रा नहीं कर सके वे पुन: आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image