17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: निर्वाचन प्रक्रिया अतिसंवेदनशील, गलती की गुजाइंश नहीं रखेंः पोसवाल

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों का द्वितीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ।

Google source verification

उदयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों का द्वितीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ। कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया अति संवेदनशील कार्य है। इसमें एक प्रतिशत भी गलती की गुंजाइश नहीं। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन कर उनके अनुरूप ही कार्य करें। जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने भयग्रस्त क्षेत्रों की पहचान करने के बारे में बताया। साथ ही सभी सेक्टर ऑफिसर्स को अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जितेंद्र ओझा ने वल्रेब्लिटी मेपिंग, कानून व्यवस्था, सेक्टर ऑफिसर के कर्तव्य आदि जानकारी दी। एडीएम प्रशासन शैलेष सुराणा और एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने भी मार्गदर्शन दिया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने तकनीक की जानकारी दी।

पोषण अभिसरण योजना समिति बैठक 27 को

उदयपुर. जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में 27 सितंबर को शाम 4.30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में होगी। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास उप निदेशक ने दी।