विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दल भी मैदान में उतरने के लिए ताल ठोक रहे हैं।
उदयपुर•Oct 17, 2023 / 05:48 pm•
Madhusudan Sharma
महज 14 फीसदी वोट में सिमट गए थे कई निर्दलीय और अन्य दल
उदयपुर . विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दल भी मैदान में उतरने के लिए ताल ठोक रहे हैं। दोनों प्रमुख पार्टियों के अलावा राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले जनमत की बात करें तो उदयपुर जिले में 13.72 प्रतिशत और प्रदेश में 12.10 प्रतिशत वोट पर इनका कब्जा रहा था। दूसरी ओर जिले में भाजपा को 43 फीसदी और कांग्रेस को 40.27 प्रतिशत वोट मिले थे। चुनाव को देखते हुए ये रोचक स्थिति नजर आती है।
Hindi News / Udaipur / महज 14 फीसदी वोट में सिमट गए थे कई निर्दलीय और अन्य दल