5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेकसिटी में यहां बन रही एलिवेटेड रोड, रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

लेकसिटी में यहां बन रही एलिवेटेड रोड, रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

less than 1 minute read
Google source verification
uit.jpg

मोहम्मद इलियास
उदयपुर . यातायात के दबाव काे कम करने व दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए फतहपुरा पर एलिवेटेड रोड बनेगा। सुखाडिय़ा सर्कल से यह रोड प्रारंभ होकर फतहपुरा टी प्वाइंट तक जाएगी, जहां से सीधे एक मार्ग साइफन पर उतरेगा तो दूसरा पुला की तरफ जाएगा। इसके साथ ही फतहसागर की तरफ से पुला जाने वाले ट्रैफिक के लिए यहां अलग से अंडरपास बनाया जाएगा, ताकि पुला जाने वाला ट्रैफिक चौराहे पर नहीं आकर अंडरपास से निकल जाए। करीब 2.6 किलोमीटर की इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 180 करोड़ की लागत आएगी। यूआइटी की ओर से इसकी डीपीआर बन चुकी है और सब कुछ सही रहा तो अगले माह तक टेंडर कॉल हो जाएंगेें।

--

मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23

- 2.6 किलोमीटर का कुल मार्ग

- 180 करोड़ का प्रोजेक्ट
- डीपीआर बन चुकी

- अगले माह टेंडर होगा कॉल
--

फतहपुरा है अति व्यस्ततम चौराहा

ये मार्ग मिलते है यहां : फतहसागर, शोभागपुरा, पुला, बेदला व बडग़ांव

आसपास के कॉलोनीवासी, शहरवासी व पर्यटक भी आते हैं मार्ग पर

यातायात दबाव के कारण ट्रेफिक जाम व दुर्घटना की स्थिति रहती है प्रतिदिन

----

इतना है यातायात का दबाव

फतहपुरा पर ट्रेफिक सर्वे 2023

66415 वाहन आते हैं प्रतिदिन

4972 वाहन निकलते हैं प्रति घंटे

------

5 प्रतिशत वृद्धि से 2038 में इतने वाहन
- 138073 वाहन प्रतिदिन

- 10336 वाहन प्रतिघंटे निकलेंगे
---
यहां से निकलेगी एलिवेटेड रोड
सुखाडिय़ा सर्कल से प्रारंभ होकर फतहपुरा, वहां से एक मार्ग साइफन मार्ग व दूसरा पूला मार्ग तक जाएगा
फतहसागर की तरफ से पुला मार्ग तक अंडरपास बनेगा, इस मार्ग से सडक़ के नीचे बनने वाले अंडरपास से वाहन निकलेंगे और फतहपुरा चौराहा यथावत चलेगा
--
यह होगा फायदा
- यातायात का दबाव कम होगा

- दुर्घटना से मिलेंगी निजात