महापौर गोविंद सिंह टांक ने देर शाम तक अधिशाषी अभियंता मुकेश पुजारी व अन्य अधिकारियों के साथ मंथन के बाद निविदा आमंत्रित की। इसमें एलिवेटेड रोड की स्टैंडर्ड हाइट से लेकर पूरे मार्ग में कर्व का विशेष ध्यान रखते हुए डिजाइन तैयार की गई। ठेकेदार फर्म के आने का बाद संभवत: 20 सितम्बर के आसपास इसका काम शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि सरकार ने इसके लिए 210 करोड़ की घोषणा की। इस घोषणा के बाद विधायक ताराचंद जैन, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीेन्द्र श्रीमाली, निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, दाल चावल व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार चित्तौड़ा सहित कई जनप्रतिनिधियों व संगठनों ने हर्ष जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। शहर को सिटी स्टेशन से कलक्टर के बंगले तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर कई बरसों से प्लान बनने के साथ डीपीआर बन रही है लेकिन वह मूर्त रूप नहीं ले पाई लेकिन इस बार राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, विधायक ताराचंद जैन व महापौर गोविंद सिंह टांक ने इस फाइल को आगे बढ़ाते हुए नई डीपीआर बनवाई तथा हाइकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखा। हाइकोर्ट में भी रास्ता साफ होने पर जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार को अवगत करवाया। राज्य सरकार ने बजट घोषणा के तहत एलिवेटेड रोड के लिए 210 करोड़ की स्वीकृति जारी की। 2.65 किलोमीटर लम्बी यह एलिवेटेड रोड दोनों तरफ 12 मीटर चौड़ी टू लेन होगी।