20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य के 15 जिलों के 3200 ईमित्र सेवा केन्द्रों से गूंजेगा- म्हाणो केणो-वोट देणो

अब राज्य के ईमित्र सेवा केन्द्र भी मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जगाएंगे। निर्वाचन विभाग के साझे में मेवाड़ एजुकेशन उदयपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ईमित्र सेवा केन्द्र संचालक अपने यहां आने वाले नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
राज्य के 15 जिलों के 3200 ईमित्र सेवा केन्द्रों से गूंजेगा- म्हाणो केणो-वोट देणो

म्हारो केणो, वोट देणो पोस्टर का विमोचन करते जिला निर्वाचन अ​धिकारी अरविंद पोसवाल।

Vidhansabha Chunav 2023: अब राज्य के ईमित्र सेवा केन्द्र भी मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जगाएंगे। निर्वाचन विभाग के साझे में मेवाड़ एजुकेशन उदयपुर के अंतर्गत आने वाले सभी ईमित्र सेवा केन्द्र संचालक अपने यहां आने वाले नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील करेंगे। इस अभियान का आगाज शुक्रवार को उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ हुआ। इस अवसर पर एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सांख्यिकीय विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मेवाड़ एजुकेशन के प्रबंधन निदेशक मेवाड़ एजुकेशन सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक एलएसपी है जिसके अंतर्गत राज्य के 15 जिलों में 3200 ई-मित्र सेवा केन्द्र है। मेवाड़ एजुकेशन ने इस बार ईमित्र सेवा केन्द्रों के माध्यम से मतदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान की पहल की है।

संदेश वाले पोस्टर, बैनर लगाए जाएंगे

इस अभियान के तहत मेवाड़ एजुकेशन परिवार की ओर से ईमित्र सेवा केन्द्रों पर मतदान अवश्य करने के संदेश वाले पोस्टर, बैनर इत्यादि लगाए जाएंगे, साथ ही केन्द्र पर कार्यरत साथी वहां आने वाले सभी नागरिकों से मतदान अवश्य करने की अपील करेंगे। डिजिटल प्लेटफार्म पर भी मतदान जागरूकता के संदेश प्रसारित किए जाएंगे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर मेवाड़ एजुकेशन परिवार के पीयूष माहेश्वरी, पंकज माली, पीयूष औदिच्य, प्रतीक पालीवाल, जितेन्द्र कुमार पारगी, प्रहलाद रेगर, शैफाली प्रजापत, विजयलक्ष्मी नगारची उपस्थित थे।