15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी लाइफ और वीकेंड्स को एंजॉय के लिए फार्म हाउस है ना..

उदयपुर. लहलहाते खेत, चारों ओर हरियाली, प्रदूषण का नामोनिशां नहीं और शहर के शोर-शराबे से बहुत दूर...जहां बस, शांति और सुकून मिल सके। ऐसी जगह की सभी को तलाश होती है जहां रोजाना की दौड़-भाग व तनाव से खुद को दूर ले जाया जा सके। शहर के लोगों को ऐसा सुकून उनके फार्म हाउसेज पर मिलता है

2 min read
Google source verification

उदयपुर

image

Krishna

Jan 21, 2020

देसी लाइफ और वीकेंड्स को एंजॉय के लिए फार्म हाउस है ना..

देसी लाइफ और वीकेंड्स को एंजॉय के लिए फार्म हाउस है ना..

उदयपुर. लहलहाते खेत, चारों ओर हरियाली, प्रदूषण का नामोनिशां नहीं और शहर के शोर-शराबे से बहुत दूर...जहां बस, शांति और सुकून मिल सके। ऐसी जगह की सभी को तलाश होती है जहां रोजाना की दौड़-भाग व तनाव से खुद को दूर ले जाया जा सके। शहर के लोगों को ऐसा सुकून उनके फार्म हाउसेज पर मिलता है जहां अक्सर लोग अब वीकेंड्स पर अच्छा समय बिताने के लिए जाते हैं। इन दिनों सर्दियों में तो अक्सर लोग यहां पहुंचकर देसी अंदाज में जीने का लुत्फ उठाते हैं।

वीकेण्ड्स बनता है यादगार

फार्म हाउस पर लोग अक्सर वीकेण्ड्स पर जाते हैं। वहां जाकर काम के तनाव से मुक्ति मिलती है और पूरी तरह से रिफ्रेश हो जाते हैं। वहां बिताया वीकेण्ड यादगार बन जाता है। बिजनेसमैन विमल कोठारी कहते हैं कि फार्म हाउस का ट्रेंड भले ही पुराना हो, पर उनमें जिस तरह की फैसिलिटीज होने लगी हैं वह नए जमाने की हैं। अब व्यक्ति रिलैक्स होने के लिए वहां जाना पसंद करता है। अक्सर फैमिली पार्टी ऑर्गेनाइज करते रहते हैं। जहां सब लोग मिल कर अच्छा समय बिताते हैं और बच्चों का भी एंजॉयमेंट हो जाता है।

मन हो जाता है तरोताजा


इसी तरह आंत्रप्रेन्योर फ्रेंड्स रोहित और रौनक जैन बताते हैं किआज कल लाइफ इतनी व्यस्त हो चुकी है कि मन हमेशा शांति व सुकून की तलाश में भटकता रहता है। कई बार घर पर भी ऐसा सुकून नहीं मिलता। शहर से कहीं दूर एकांत में जाने का मन करता है और ऐसा सुकून फार्म हाउस पर मिलता है। डबोक रोड पर हमारा फार्म हाउस बना हुआ है। जहां हरियाली और सुकून है। वहां जाकर मन तरोताजा हो जाता है। उस जगह में ही कुछ खासियत है कि वहां जाने के बाद कहीं और जाने का मन नहीं करता है।

शहर से दूर मिलेगा देसी अंदाज

लोगों को गांव की आबो-हवा व रहन-सहन बहुत अट्रेक्ट करता है, इसलिए फार्म हाउसेस अब एक विकल्प बन गए हैं। कुछ लोग वहां वीकेंड्स बिताने जाते हैं तो कुछ लोग वहां देसी लाइफ का मजा लेने के लिए। कुछ फार्म हाउसेस पर मिट्टी का आंगन और देसी चूल्हा मिलेगा तो वहीं मचान भी होगी जो पूरा गांव सा अहसास कराती है। इसके अलावा वहां तरह-तरह के पेड़ और फूलों के पौधों से लोगों का मन खुश हो जाता है। जब ठेठ राजस्थानी अंदाज का खाना यहां बनाया जाता है तो मजा दुगुना हो जाता है। अक्सर लोग कोई स्पेशल ऑकेजन हो या पार्टी करने का मन हो तो फार्म हाउस पर पहुंचते हैं। यह खुद को रिएनर्जाइज करने का तरीका है।

फार्म हाउस में सुविधाएं- स्विमिंग पूल, मेडिटेशन के लिए रूम, योग साधना रूम, आलीशान गार्डन, जू, पार्क, गेस्ट रूम, प्ले एरिया आदि।

कहां-कहां हैं फार्म हाउसेज

बड़ी रोड़
मदार रोड़

डबोक रोड़
सज्जनगढ़ रोड़

लोयरा रोड़


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग