12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनजाति बहुल कोटड़ा में एसडीओ ने की ऐसी पहल, अब हर वीकेंड में अफसर दे रहे वनवासी बच्चों को कॅरियर गाइडेंस, पढ़ें पूरी खबर

उदयपुर.मार्गदर्शन में प्रत्येक विषय के लिए 3-4 सदस्यों की टीम बनाई जाएगी, जिसमें सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को प्रतिदिन 1 घंटे की 2 क्लास ली जाए

2 min read
Google source verification
every weekend Career Guidance for the children living in kotra udaipur

उदयपुर . आदिवासी बहुल कोटड़ा उपखंड क्षेत्र के बच्चे भी राज्य प्रशासनिक, बैंक एसएससी व रेलवे की सेवाओं में चयनित हो इसके लिए उपखंड अधिकारी निशांत जैन ने अनूठी अपील की है, जो आदिवासी पिछड़े क्षेत्र के उन बच्चों के लिए फायदेमंद है जो आर्थिक विपन्नता के चलते शहरी क्षेत्रों में कोचिंग कक्षाओं में जाने में असमर्थ है।

READ MORE: video : वॉटरलैस यूरिनल्स बचाएंगे लाखों लीटर पानी, उदयपुर के इस युवा के आइडिया को जयपुर नगरनिगम ने अपनाया


उपखंड अधिकारी जैन ने नववर्ष पर अपील की कि सप्ताह के दो अवकाशों शनिवार व रविवार को सेवारत अधिकारी-कर्मचारी स्वेच्छा से यहां के युवाओं, विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दें। मार्गदर्शन टीम में शामिल स्वेच्छा से सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारी की ओर से सम्मिलित पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा, जिसमे अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में शामिल महत्वपूर्ण बिन्दुओं का समावेश किया जाएगा।


मार्गदर्शन में प्रत्येक विषय के लिए 3-4 सदस्यों की टीम बनाई जाएगी, जिसमें सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को प्रतिदिन 1 घंटे की 2 क्लास ली जाएगी। प्रत्येक शनिवार को सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान व मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण व रविवार को अंग्रेजी व गणित की क्लास होगी । मार्गदर्शन में सभी वर्ग के युवा विद्यार्थी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

READ MORE: Patrika Campaign : उदयपुर आईआईएम के इन युवाओं ने 12 लाख का पैकेज छोड़ा, अब कर रहे ऑनलाइन बिजनेस , टर्नओवर एक करोड़


उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। इसके बाद स्नातकोत्तर व स्नातक कर रहे युवाओं को शामिल किया जा सकेगा। इसके उपरांत भी कक्ष की क्षमता अनुरूप 12 वीं व 10 वीं में अध्ययनरत युवाओं को शामिल किया जा सकेगा ।
विशेष मार्गदर्शन कक्षाएं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटड़ा में संचालित होगी। इनका समय शनिवार अपरान्ह 3.30 से शाम 5. 30 बजे व रविवार सुबह 10 से 1 बजे तक रहेगा। इनका समय शनिवार अपरान्ह 3.30 से शाम 5. 30 बजे व रविवार सुबह 10 से 1 बजे तक रहेगा।