12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यशवंत शर्मा की बेटी ने पुलिस को बताई हत्या से जुड़ी ये खास बात लेकिन इस पर पुलिस का भी ठनका माथा

ऐसा कयास है कि जल्दबाजी एवं अंधेरे के चलते आरोपियों की चूडिय़ों पर नजर नहीं पड़ी।

2 min read
Google source verification
murder

यशवंत श र्मा की बेटी ने पुलिस को बताई हत्या से जुड़ी ये खास बात लेकिन इस पर पुलिस का भी ठनका माथा

उदयपुर. नेहा ने पुलिस को बताया कि कार में पीछे बैठे दो युवकों को वे सवारी समझकर उसमें बैठ गए थे। आरोपियों ने जैसे ही गाड़ी को फिशरीज कॉलेज वाले मार्ग में लिया, तभी पिता ने विरोध किया। उन्होंने पिस्टल व चाकू निकाल कर धमकी दी थी। झगड़ा बढऩे पर उन्होंने इस सुनसान नए मार्ग के टी प्वाइंट पर ही गाड़ी रोक दी।

चालक के पास बैठा युवक नीचे उतरा और पिता से मारपीट करते हुए उनकी जांघ पर चाकू मार दिया। पिता की चीख के साथ ही वह चुप हो गए। तीन चार वार के बाद उन्होंने पिता को वहीं पटका और उसे व विहान को थोड़ा आगे ले जाकर कार से उतार दिया।

कई कयास, हर बिन्दु पर जांच

आरोपी मृतक, उसकी पुत्री का पर्स एवं मोबाइल बैग ले गए। प्रथमदृष्टया लूट का मामला सामने आया लेकिन पुत्री के हाथों में पहनी सोने की चूडिय़ों सही-सलामत देख पुलिस का माथा ठनक गया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी महज 5 मिनट में वारदात कर भाग निकले। ऐसा कयास है कि जल्दबाजी एवं अंधेरे के चलते आरोपियों की चूडिय़ों पर नजर नहीं पड़ी।


मृतक आबकारी विभाग में तैनात थे। किसी तस्कर के वारदात में लिप्त होने के कयास लगाए गए लेकिन जांच में आया कि वह विभाग की विधि शाखा में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद थे। उनका धरपकड़, आवंटन व अन्य कारणों से कोई लेना-देना नहीं था।

READ MORE: जर्जर इमारत का मलबा हटाने की मांग
उदयपुर. नगर निगम वार्ड 11 निवासी कांग्रेस नेता भारत रामानुज के नेतृत्व में गुरुवार को क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने निगम आयुक्त को क्षेत्र में कचरे का ढेर बन चुकी जर्जर इमारत से मलबा हटाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कलश मार्ग स्थित जर्जर भवन से मलबा हटाने की मांग को लेकर पहले भी लोगों के स्तर पर अपील की जा चुकी है। कमलनाथ पुरोहित, नीरज वैष्णव, अशोक सोनी, दिलीप पालीवाल, मनीष सेन सहित अन्य लोग मौजूद थे।