
अन्नपूर्णा के लिए बाहर से बदला रंग-रूप, भोजन में सुधार के नहीं हुए जतन
उदयपुर/ कानोड़. प्रदेश में नई सरकार के आते ही तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई 'अन्नपूर्णा रसोई के वाहनों के वाहनों पर लगे मुख्यमंत्री का चेहरा भले ही बदला हो, लेकिन रसोई के नाम पर लोगों को परोसे जाने वाला भोजन का जायका जस का तस बना हुआ है। रसोई सुविधा के नाम पर आज भी लोगों को जली और गीली रोटी परोसी जा रही है। बेस्वादी सब्जी की शिकायत भी निरंतर बनी हुई है। ऐसे हालात तब बने हुए हैं, जब पिछले दिनों ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से रसोई से जुड़े सुपरवाइजर की जमकर फटकार लगाई गई थी। बता दें कि बिना मसाले के बेस्वादी भोजन को लेकर स्थानीय लोगों का इस भोजन पर से विश्वास उठ गया है। आलम यह है कि ८ रुपए प्रति थाली में बिकने वाले रसोई के भोजन को कोई खाने वाला नहीं है। सरकार से प्रति थाली ६० रुपए का भुगतान उठाने वाली ठेका एजेंसी के प्रतिनिधि ५२ रुपए प्रति थाली पर मिलने वाली कमाई के लिए इस भोजन को समीपवर्ती झुग्गी-झोपडिय़ों में बांट रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक कस्बे में प्रतिदिन ३ सौ लोगों को इस अन्नपूर्णा रसोई की सुविधाएं देने के दावे किए जा रहे हैं।
सुधार की थी उम्मीद!
सरकार बदलते ही रसोई के वाहनों का रंग बदल गया। पूर्व मुख्यमंत्री के फोटो के स्थान पर वर्तमान सरकार के मुखिया का चित्र बदला गया। लेकिन, योजना के शुरुआती दौर में परोसे गए भोजन का स्वाद लेने के लिए लोग आज भी उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन जिम्मेदार एजेंसी के स्तर पर बरती जा रही उदासीनता से प्रतिदिन ८ रुपए खर्चकर भोजन खरीदने वाले लोगों की संख्या महज दो से तीन ही सामने आ रही है। भोजन के नाम पर मीठी लापसी, पानी वाली काली मटमेली दाल,आलू की सब्जी, खिचड़ी और कई बार आलू की कड़ी इस भोजन में शामिल हुई दिखती है।
फिर से बदलेगा नाम और फोटो!
नई खबर यह है कि कुछ समय पहले ही बदले गए वाहनों के रंग और मुखिया के चित्र में फिर बदलाव होगा। सूचना है कि योजना को केंद्र सरकार ने अपने अधीन ले लिया है। ऐसे में वाहनों पर फिर से भगवा रंग दिखने के साथ मुखिया के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र दिखाई देगा।
सेवन योग्य नहीं भोजन
शुरुआती दौर में योजना के तहत अच्छा भोजन परोसा गया था। लेकिन, अब स्थानीय लोगों की ओर से नियमित तौर पर बेस्वादी भोजन की शिकायतें मिल रही हैं। योजना का भोजन मांगरोल, निंबाहेड़ा से आ रहा है। सुधार के लिए उच्चाधिकारियों को लिखेंगे।
अनिल शर्मा, अध्यक्ष, नगरपालिका कानोड़
योजना के तहत परोसा जा रहा खाना अगर सही नहीं है, तो सबंधित अधिकारियों को लिखा जाएगा । भोजन को जांचा भी जाएगा। पूर्व में भी शिकायत पर भोजन सुधारने को निर्देशित किया गया था।
कुंदन देथा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका कानोड़
Published on:
24 Jun 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
