विधानसभा आम चुनाव-2023 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराने को लेकर चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों ने गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस प्रसन्ना रामास्वामी, आईएएस जसप्रीत सिंह, आईएएस डॉ. डी. सागर दत्तात्रेय तथा पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्रीमती शालिनी सिंह ने उदयपुर जिले में अब तक की चुनावी तैयारियों और राजनैतिक दलों की ओर से व्यवस्थाओं में मिल रहे सकारात्मक सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य स्थलों के अनुभव की तुलना में उदयपुर में फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा है। प्रशासन के साथ-साथ राजनैतिक दलों और आमजन का भी आदर्श आचार संहिता की पालना में अच्छा सहयोग है।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों के साथ अपने मोबाइल नंबर साझा करते हुए आचार संहिता उल्लंघन अथवा चुनाव व्यवस्था संबंधी किसी भी तरह की समस्या के लिए संवाद करने की बात कही। साथ ही कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सामूहिक उत्तरदायित्व है। इसमें प्रशासन, पुलिस के साथ ही राजनैतिक दलों और आम नागरिकों की सक्रिय भूमिका अनिवार्य है।
प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन शैलेश सुराणा ने राजनैतिक दलों से समन्वय को लेकर की गई व्यवस्था तथा अब तक साझा सूचनाओं से अवगत कराते हुए सभी की ओर से सकारात्मक सहयोग मिलना बताया। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।