
ध्यान से देखिए इस आदमी को..आर्मी कैप्टन बनकर झाड़ता था रौब लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि खुल गई सारी पोल
उदयपुर. फर्जी आर्मी कैप्टन बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी से रविवार को मिलिट्री इन्टेलीजेन्स के अधिकारियों ने पूछताछ की। हालांकि अधिकारियों ने ऐसा कोई खुलासा नहीं किया लेकिन प्रारंभिक जांच में आरोपी की ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं पाई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया।
थानाधिकारी डी.पी.दाधीच ने बताया कि सुखेर स्थित होटल देव्यांश के कर्मचारी राजसमंद निवासी गजेन्द्रसिंह पुत्र भरतसिंह चौहान ने रिपोर्ट दी कि पिछले दो माह से एक युवक आर्मी अधिकारी बनकर होटल में ठहरा हुआ है और किराया नहीं चुका रहा। स्वयं के एकलिंगगढ़ छावनी में तैनातगी होना बताते हुए भाई मनोहरसिंह से भी आर्मी मे भर्ती के नाम से 4 हजार रुपए ले लिए। दो दिन पहले होटल के बाहर ही गिरने पर उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आयंदर ठाणे मुंबई का निवासी अक्षय पुत्र संजय दुबे को गिरफ्तार किया था। रविवार को एकलिंगगढ़ छावनी से मिलिट्री इन्टेलीजेन्स के अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की।
यूं आया गिरफ्त में
फर्जी आर्मी कैप्टन बनकर धोखाधड़ी करने के आरोपी को सुखेर थाना पुलिस ने शनिवार को धरदबोचा। आरोपी पिछले दो माह से सुखेर क्षेत्र में एक होटल में ठहरा हुआ था और आर्मी की वर्दी पहन रौब से झाड़ रहा था। दो दिन पूर्व होटल के बाहर गिरने पर उसका पांव फ्रेक्चर हो गया। फोर्टिज अस्पताल में भर्ती के दौरान होटल संचालक की रिपोर्ट पर हुई पूछताछ से उसकी पूरी पोल खुल गई।
थानाधिकारी डी.पी.दाधिच के अनुसार सुखेर स्थित होटल देव्यांश के कर्मचारी राजसमंद निवासी गजेन्द्रसिंह चौहान ने रिपोर्ट दी कि पिछले दो माह से एक युवक आर्मी अधिकारी बनकर होटल में ठहरा हुआ है और किराया नहीं चुका रहा। उसने स्वयं की एकलिंगगढ़ छावनी में तैनातगी बताते हुए भाई मनोहरसिंह से आर्मी में भर्ती के नाम से 4 हजार रुपए ले लिए। दो दिन पूर्व होटल के बाहर ही गिरने पर उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अस्पताल जाकर युवक से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। पुलिस ने आरोपी आयंदर ठाणे मुंबई का निवासी अक्षय पुत्र संजय दुबे को गिरफ्तार किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एकलिंगगढ़ छावनी से मिलिट्री इंटेलीजेन्स के अधिकारियों को सूचित किया जो अभी पूछताछ में जुटे हैं।
Published on:
26 Aug 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
