19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में हुए भीषण अग्निकाण्ड के बाद अब उदयपुर के इस गोदाम में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ राख, देखें वीडियो

उदयपुर- शहर के न्यू भुपालपुरा इलाके में आज कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई।

2 min read
Google source verification
Fire in godown in allahabad

इलाहाबाद में गोदाम में आग

कृष्णा तंवर / उदयपुर- शहर के न्यू भुपालपुरा इलाके में आज कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गयी जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग ने उस वक्त विकराल रूप ले लिया जब समीप की एक और दूकान को चपेट में ले लिया।


जानकारी के अनुसार गोदाम में लगाई अगरबत्ती से ये आग लगी और थोड़ी ही देर में इसने पास की अन्य दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना दमकल को दी गई तो दमकल की दो गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। करीब एक घंटे से ज्यादा मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।


गोदाम में कॉपर होने से आग पर काबु पाना मुश्किल हो रहा था ऐसे में दमकल कर्मियों ने फॉम का सहारा लेकर आग पर काबु पाया। आग की सुचना पर बड़ी तादाद में लोग भी मौके पर जमा हो गये। मौके पर ही जेसीबी को लाकर लोहे के शेड से बनी गोदाम कि दिवारों को तोडा गया। इस दौरान सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर तैनात रही।

READ MORE: यूजीसी ने पाठ्यक्रमों पर लगाई मुहर, ऑनलाइन कोर्स में भी मिलेगी डिग्री

उदयपुर . अब कोई भी उच्च शिक्षा संस्थान अपनी ओर से संचालित ऑनलाइन कोर्सेज करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री या डिप्लोमा दे सकेंगे। उच्च शिक्षा में ये ऐतिहासिक सुधार किया गया है। पिछले दिनों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसे स्वीकृति दे दी है। ये उन विषयों में हो सकेगा जिसका पाठ्यक्रम मेनुअल पाठ्यक्रम के समान हो। स्नातक स्तर पर न्यूनतम एक बैच को अनुमोदित किया गया है। प्रायोगिक कार्यक्रमों में ऑनलाइन कोर्स को मंजूरी नहीं दी गई है। हर तीन माह में वीडियो व्याख्यान, ई- सामग्री, आत्म मूल्यांकन और ग्रुप डिस्कशन जरूरी होगा। परीक्षा प्रोक्टर मोड और सामान्य परीक्षा के अनुरूप करनी होगी। जो शिक्षण संस्थान पांच वर्ष से एनआईआरएफ और नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडेशन काउंसिल (नॉक) से जुड़ा हुआ है, वह ऑनलाइन कोर्स चला सकेगा।