13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्ष ने की सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी

निगम बोर्ड की पहली बैठक आज, डम्पिंग यार्ड की जमीन समेत आय बढ़ाने पर होगा निर्णय

less than 1 minute read
Google source verification
First meeting of corporation board today

विपक्ष ने की सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी

उदयपुर. नगर निगम बोर्ड बनने के बाद पहली बैठक सोमवार को होगी। इस बैठक को लेकर जहां भाजपा के पार्षदों ने प्री बोर्ड बैठक में तैयारी की, वहीं विपक्षी पार्षदों ने भी पहली ही बैठक में शहर से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है। विपक्ष शहर में सफाई, सीवरेज के धीमे काम, आवारा मवेशियों से होते हादसों को मुद्दा बनाने की तैयारी में है, वहीं भाजपा इस बैठक में बहुमत के साथ जरूरी एजेंडे के प्रस्ताव को पास करवाने की फिराक में है। इस बैठक के एजेंडे में प्रमुख रुप से बलीचा स्थित नगर निगम की डम्पिंग यार्ड भूमि में से प्रस्तावित नवीन न्यायालय परिसर के लिए १० हैक्टेयर भूमि देने और नगर विकास प्रन्यास से इसकी एवज में दूसरी जगह डम्पिंग यार्ड के लिए जमीन लेने पर चर्चा होगी। निगम की आय बढ़ाने से जुड़े मामलों पर सदन की सहमति बनाने के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में महापौर जीएस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी समेत निगम आयुक्त अंकितकुमार सिंह सहित तमाम पार्षद और अधिकारी मौजूद रहेंगे।