
Dubai-Indore flight
Diwali 2022, Flight Tickets दीपावली के मौके पर अगर फ्लाइट से जयपुर या गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार हवाई किराया जरूर पता कर लें। इन दिनों जयपुर व गोवा सबसे हॉट डेस्टिनेशन के रूप में उभरे हैं। ऐसे में इनका किराया भी महंगा हो गया है। उदयपुर से जयपुर का किराया सबसे अधिक 4 हजार से लेकर 25 हजार रुपए के बीच पहुंच गया है। भले ही गोवा के लिए सीधी फ्लाइट नहीं है, लेकिन लोग कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर भी यहां जाना पसंद कर रहे हैं। गोवा का हवाई किराया उदयपुर से 9 से 16 हजार रुपए के बीच है, जो कि उदयपुर से अन्य दूसरी सभी फ्लाइट्स के मुकाबले अधिक है। हालात यह है कि अब सीट्स उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
त्योहार पर यात्रीभार बढ़ने से बढ़ा किराया
30 अक्टूबर के लिए अगर जयपुर की फ्लाइट बुक करानी है तो आपको 25 हजार रुपए तक का किराया चुकाना पड़ सकता है। वहीं, इसके बाद बेंगलूरू व हैदराबाद की टिकट्स भी महंगी हो चुकी हैं क्योंकि यहां जाने के लिए भी काफी रश चल रहा है। ट्रेवल एजेंट्स के अनुसार दिवाली के दिनों में 22 से 27 अक्टूबर तक अधिक रश रहने के कारण एयरलाइंस कंपनियों के हवाई यात्रा के किराये यकायक बढ़ गए हैं। जो हवाई टिकट 3 से 4 हजार रुपए के बीच मिल जाता था, वह बढ़कर अब 6 से 8 हजार रुपए के बीच हो गया है। पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया कि अभी दिवाली को देखते हुए फ्लाइट्स फुल जा रही है। यात्रीभार बढ़़ा है, ऐसे में दिवाली के दिनों का किराया भी इसी कारण बढ़ गया है। बाद में किराया कम हो जाएगा। वहीं, यात्रीभार अगले दो महीने भी अधिक रहेगा, उसे देखते हुए नवंबर में भी कुछ और फ्लाइट्स शुरू हो सकती है।
दिवाली के दिनों का हवाई किराया - 24 से लेकर 31 अक्टूबर तक
जयपुर - 4 से 25 हजार रुपए के बीच
गोवा - 9 से 22 हजार रुपए के बीच
बेंगलूरू - 5 से 24 हजार रुपए के बीच
हैदराबाद - 4 से 19 हजार रुपए के बीच
मुंबई- 5 से 16 हजार रुपए के बीच
दिल्ली- 5 से 10 हजार रुपए के बीच
Updated on:
20 Oct 2022 10:59 pm
Published on:
20 Oct 2022 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
