
,
हवाई यात्रियों के लिए खुशखबर है कि अब गुजरात के तीन शहरों से उदयपुर का हवाई कनेक्शन जुड़ जाएगा। वर्तमान में अहमदाबाद के लिए उड़ान है और अब जुलाई माह से डायमंड सिटी सूरत और राजकोट के लिए भी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ये उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की ओर से संचालित की जाएंगी। गौरतलब है कि गुजरात से काफी संख्या में पर्यटक हर माह उदयपुर पहुंचते हैं। बिजनेस व अन्य कामों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अभी केवल अहमदाबाद के लिए अलायंस एयर की सप्ताह में 5 दिन उड़ान है। सूरत व राजकोट की उड़ान शुरू होने से पर्यटन व व्यावसायिक दृष्टि से बहुत फायदा मिलेगा।
सप्ताह में सातों दिन हवाई सेवा
जानकारी के अनुसार सूरत के लिए उदयपुर से लगभग दो साल पहले भी उड़ान शुरू की गई थी। लेकिन राजकोट के लिए पहली बार उडान शुरू की जाएगी। ये दोनों ही उड़ानें सप्ताह में सातों दिन होंगी, जिसका फायदा यात्रियों को मिलेगा। पूर्व में सूरत के लिए केवल तीन दिन ही उड़ान थी। एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो सूरत व राजकोट के लिए सीधी उड़ानें 1 जुलाई से शुरू करेगी। करीब 1 से डेढ़ घंटे के बीच सूरत व राजकोट पहुंचा जा सकेगा।
10 शहरों के लिए होंगी 17 उड़ानें
जुलाई से सूरत व राजकोट की उड़ानें शुरू होने से उदयपुर एयरपोर्ट से कुल 10 शहरों के लिए 17 उड़ानें हो जाएंगी। वर्तमान में उदयपुर से 8 शहरों के लिए 15 फ्लाइट्स हैं। अभी दिल्ली के लिए 5, मुंबई के लिए 4 तथा अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, जयपुर, बेंगलुरू व हैदराबाद के लिए 1-1 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।
ये रहेगा उड़ानों का समय -
उदयपुर से राजकोट
उदयपुर से प्रस्थान - सुबह 10.15 बजे , राजकोट में आगमन - 11.35 बजे
समय - कुल 1 घंटा 20 मिनट
किराया - 3,590 रुपए
--------------
उदयपुर से सूरत
उदयपुर से प्रस्थान - शाम 6.00 बजे , सूरत में आगमन - 7.35 बजे
समय - कुल 1 घंटा 35 मिनट
किराया - 3,543 रुपए
Updated on:
20 Apr 2023 02:25 pm
Published on:
20 Apr 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
