29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूड पॉइजनिंग से 150 से ज्यादा बीमार, शादी एवं प्रसादी में खाने के बाद बिगड़ा स्वास्थ्य

food poisoning आसोलिया की मादड़ी एवं विकरणी का मामला

2 min read
Google source verification
फूड पॉइजनिंग से 150 से ज्यादा बीमार, शादी एवं प्रसादी में खाने के बाद बिगड़ा स्वास्थ्य

फूड पॉइजनिंग से 150 से ज्यादा बीमार, शादी एवं प्रसादी में खाने के बाद बिगड़ा स्वास्थ्य

उदयपुर. मावली. मावली के आसोलिया की मादड़ी एवं विकरणी गांव में शादी समारोह एवं प्रसादी का खाना खाने से 150 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई।
आसोलिया की मादड़ी गांव में शुक्रवार कोग्रामीणों ने एक शादी समारोह में खाना खाया था उसके बाद अगले दिन कुछ ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। रविवार को तो 100 से ज्यादा लोग बीमार हुए तब फूड पॉइजनिंग का खुलासा हुआ। तबीयत बिगडऩे पर सभी ग्रामीणों को मावली एवं खेमली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया जहां, अभी सभी का उपचार चल रहा है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार फूड पॉइजनिंग से मरीजों को उल्टी एवं डायरिया के लक्षण है। एक साथ एकाएक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की संख्या बढऩे पर मुख्यालय से चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से फूड के सैम्पल लिए। मरीजों की संख्या बढऩे पर समीप के सालेरा कलां पीएचसी में विशेष शिविर लगाकर सभी का उपचार किया गया।
---
प्रसादी में खाना खाने पर 28 की बिगड़ी तबीयत
विकरणी गांव में रामदेवजी के मंदिर पर आयोजित प्रसादी में खाना खाने के बाद 28 लोग अस्वस्थ्य हो गए। 28 जनों को चंदेसरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उन्हें एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया। कुछ लोगों ने अपने स्तर पर निजी चिकित्सालय में भी उपचार करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि बाबा रामदेवजी के मंदिर पर एक समाज के श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी का आयोजन रखा गया था। इस प्रसादी में दाल.बाटी एवं चूरमा बनाया गया। प्रसादी कार्यक्रम के दौरान 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने खाना खाया। इनमें खेमली, गुड़ली, घासा, नांदवेल सहित अन्य गांवो के ग्रामीण शामिल थे।
--
चिकित्सा टीम का हुआ गठन
फूड पॉइजनिंग की घटना के बाद उपखंड स्तरीय प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेकर चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को जानकारी जुटाकर उपचार करने के निर्देश दिए गए। चंदेसरा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ.मयंक नामा के नेतृत्व में 4 चिकित्सा टीमों का गठन किया गया। चिकित्सा टीमों द्वारा प्रसादी में खाना खाने वाले सभी श्रद्धालुओं की जानकारी जुटाकर उपचार करने के प्रयास शुरू किए गए हैं। वहीं, सालेरा कलां में विशेष कैम्प लगाकर सभी बीमार का उपचार किया गया।
--
इनका कहना है
आसोलिया की मादड़ी में शादी समारोह तथा विकरणी में प्रसादी के खाने के सेवन से बीमार हुए ग्रामीणों में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। इसको लेकर फूड सैम्पलिंग करवा दी है। वर्तमान में सभी का स्वास्थ्य ठीक है।
डॉ.मनोहरसिंह, बीसीएमओ मावली