
उदयपुर. गर्मी शुरू होने से पहले ही उदयपुर की पहाडिय़ों पर आग सुलगने लगी है। मंगलवार देर शाम सज्जनगढ़ के गोरेल्ला चौकी पहाड़ी एरिया में आग लग गई। देखते ही देखते पहाड़ी के बड़े क्षेत्र में आग फैल गई, जिस पर देर रात तक भी काबू नहीं पाया जा सका। रात का समय होने से आग बुझाने का काम भी ज्यादा देर नहीं चल पाया।
सज्जनगढ़ पहाड़ी पर शाम 5 बजे आग सुलगने लगी। शुरुआत में आग का पता नहीं चला और शाम का समय होने से बढ़ती आग भी नहीं देखी गई। अंधेरा होने पर लपटें पहाड़ी पर चमकती नजर आई तो लोगों ने वन विभाग और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वन विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऊंची पहाड़ी पर आग लगने से बुझाना मुश्किल हो गया। दमकल वाहन पहाड़ी के नीचे तक पहुंचे, लेकिन पहाड़ी पर नहीं चढ़ पाने की स्थिति में मदद नहीं कर पाए। ऐसी स्थिति में वन विभागीय टीमें ही पहाड़ी पर चढ़ी और झाडिय़ां पटककर आग बुझाने के प्रयास करने लगी। आग जहां से सुलगती उससे दो दिशाओं में फैलने लगी तो बुझाना मुश्किल हो गया।
20 मजदूर जुटे हैं आग बुझाने में
10 वन विभागीय कार्मिक भी जुटे
05 हैक्टेयर वन क्षेत्र में फैली आग
सज्जनगढ़ फोर्ट पर बिजली पहुंचाने के लिए गोरिल्ला गांव की तरफ से बिजली लाइन ऊपर तक बिछी हुई है। माना जा रहा है कि लाइन पर पक्षी करंट से चिपक गया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बड़े क्षेत्र को आगोश में ले लिया। आग वनस्पति में दो तरफा फैली, जिससे काबू करना मुश्किल हो गया।
पहाड़ी पर लम्बे-चौड़े क्षेत्र में आग फैलती रही और इसकी किसी को भनक भी नहीं पड़ी। पत्रिका के पाठक प्रदीप पांडे ने वन विभाग और फायर स्टेशन पर सूचना दी। इस पर विभागीय टीमें दौड़ी और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग ऊंची पहाड़ी पर होने से कुछ कर नहीं पाए।
Published on:
05 Mar 2025 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
