19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में चार और पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ हुई 20

- बुधवार को कांजी का हाटा में मिला था 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव - सतर्कता नहीं बरती तो कहीं जयपुर के रामगंज और निम्बाहेड़ा के लखारा चौक जैसे हाल नहीं हो जाए

2 min read
Google source verification
उदयपुर में चार और पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ हुई 20,उदयपुर में चार और पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ हुई 20

उदयपुर में चार और पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ हुई 20,उदयपुर में चार और पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ हुई 20

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। बुधवार देर रात शहर के कांजी का हाटा क्षेत्र में एक 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव सामने आया था। इसी के परिवार के तीन लोग जिसमें उसकी पत्नी, मां, चचेरा भाई और उसका पडौसी शामिल है। -------

उदयपुर के कांजी का हाटा में मिला था 16 वां पॉजिटिव उदयपुर में बुधवार देर रात कांजी का हाटा क्षेत्र में एक युवक जो होमगार्ड का जवान है, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, ये मरीज उदयपुर जिले का 16 वां पॉजिटिव था। युवक को सर्दी, खांसी, बुखार है। जवान के पिता भी ऐसे ही बीमार है। रात करीब 1 बजे चिकित्सा दल उनके घर पहुंचा और वहां से सभी को लेकर युवक सहित 11 जनों को कोरोना ब्लॉक में भर्ती करवाया गया, इसके बाद उसके घर और गली में करीब 150 लोगों के नमूने लिए गए थे। युवक उदयपुर के यूआईटी कार्यालय में होमगार्ड के रूप में कार्यरत हैं।

----

ये है रात के नमूनों की रिपोर्ट रात को लिए नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग में हलचल मची हुई है, क्योंकि इस कांजी के हाटा क्षेत्र में जिस तरह से पास-पास मकान है, और वहां सफाई नहीं है, ऐसे में विभाग में ये भी चर्चा है कि कहीं जयपुर के रामगंज या निम्बाहेड़ा के लखारा चौक वाले हाल नहीं हो जाए कि यहां से एक के बाद एक मरीज निकलते ही रहे।

------

ये हुए नए चार पॉजिटिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि नए पॉजिटिव आए मरीजों में....

- युवक की 30 वर्षीय पत्नी - युवक की 45 वर्षीय मां - युवक का 26 वर्षीय चचेरा भाई - 40 वर्षीय पड़ौसी सभी को पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अब चिकित्सा विभाग को गुरुवार को लिए नमूनों के परिणाम का इन्तजार है। जिला कलक्टर ने क्षेत्र में कफ्र्यू घोषित कर दिया है। -----

हेलावाड़ी, कांजी का हाटा क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके एक किलोमीटर, तीन किलोमीटर व पांच किलोमीटर क्षेत्र को ऐसे बांटा गया है। इसमें - एक किलोमीटर क्षेत्र: हेलावाड़ी रावजी का हाटा, कुम्हारवाड़ा, खेरादीवाड़ा, वारियों की घाटी, नाइयों की तलाई, अमल का कांटा, हूमड़ो की सहेरी, श्रीनाथ मार्ग, पिछोली, सूरजपोल, कुजरवाड़ी, दाताभेरु, आडो का पाडा, भोइवाड़ा, ब्रहृमपुरी, मोली चोहट्टा।

- एक से तीन किलोमीटर क्षेत्र: आइस फेक्ट्री गुलाबबाग से लेकर बापू बाजार सडक़ चलते हुए देहलीगेट चोराहा होते हुए अश्विनी बाजार होते हुए हाथीपोल चौराहा से घंटाघर तक का संपूर्ण क्षेत्र व घंटाघर चौराहा से जगदीश मंदिर होते हुए भटियानी चौहट्टा पर्यटन पुलिस चौकी होते हुए पिछोली के बाहर के हिस्से के साथ आइस फेक्ट्री तक।

- तीन से पांच किलोमीटर तक क्षेत्र: आइस फेक्ट्री से किशनपोल दरवाजा होते हुए पटेल सर्कल तक व पटेल सर्कल से होते हुए उदियापोल के बीच सभी आबादी व उदियापोल के बीच की सभी आबादी व उदियापोल चौराहे से कुम्हारों का भट्टा होते हुए दुर्गानर्सरी रोड, अशोक नगर, किनारे-किनारे होते हुए शक्तिनगर, शास्त्री सर्कल कोट चौराहा शामिल किया गया। एमबी हॉस्पिटल से चांदपोल चौराहा से हाथीपोल होते हुए लोहा बाजार जाटवाड़ी शामिल करते हुए चांदपोल पुलिया से बाहर की तरफ से जगदीश मंदिर तक क्षेत्र के अंदर तक की आबादी शामिल की गई।