
उदयपुर. सावधान, अगर आप एयरपोर्ट पर जॉब पाने का सपना देख रहे हैं और किसी लुभावने विज्ञापन को देखकर आवेदन करने जा रहे हों तो सबसे पहले इसकी वास्तविकता जरूर जांच लें। दरअसल, एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है और कई लोग नौकरी के चक्कर में इस जाल में फंस रहे हैं। उदयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी के संबंध में ऐसे लोगों के कॉल्स आए दिन आ रहे हैं जो इस चक्कर में पैसे गंवा चुके हैं। जबकि नौकरी के संबंध में कोई विज्ञापन उदयपुर एयरपोर्ट की ओर से जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में एयरपोर्ट अथोरिटी ने अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन के संबंध में एयरपोर्ट अधिकारियों से जब पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी तरह की भर्तियों की बात को नकार दिया। वहीं, एयरपोर्ट की ओर से सोशल मीडिया पर इस संबंध में जागरूक रहने के लिए कहा गया है ताकि अगर एयरपोर्ट के नाम पर कोई नौकरी देने की बात कहे तो सावधान रहें। उदयपुर एयरपोर्ट ने जॉब चाहने वालों को फ्रॉड जॉब ऑफर्स और मैसेजेज से सावधान रहने की बात कही है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, कोई भी वैध कार्मिक एडवांस पेमेंट की मांग नहीं करते हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है।
एएआई के अनुसार इन बातों का रखें ध्यान -
- सबसे पहले तो नौकरी का विज्ञापन कहीं पर भी देखें तो एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero जरूर देखें। कोई भर्ती निकाली गई है तो इस पर अवश्य होगा।- ऐसा देखने में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट्स एएआइ के नाम पर वेकेंसी दिखाकर धोखाधड़ी कर रही हैं, इसलिए यह ध्यान में रखें कि एएआइ के अलावा कोई भी वेबसाइट या एजेंसी इसके लिए अधिकृत नहीं हैं।
- कहीं विज्ञापन देखकर ही किसी को भी पैसे ना दें। पैसे मांगने वालेे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर सकता है, ये बात हमेशा ध्यान में रखें ताकि आपकी या आपके घरवालों की मेहनत की कमाई कोई ना लूट पाए।- कोई भी नौकरी बिना इंटरव्यू के नहीं दी जाती है और ना ही नौकरी के लिए पहले किसी तरह की राशि की मांग की जाती है।
- नौकरी प्रदाता कंपनी या पैसे मांगने वाले शख्स के मेल आईडी को भी जांच लें। साथ ही इसकी रिपोर्ट भी करें।
Updated on:
18 Mar 2023 04:37 pm
Published on:
18 Mar 2023 04:31 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
